Pune Porsche case : झूठी जानकारी दी, अब उलझेंगे पोर्शे चला रहे नाबालिग के पिता

पुणे/जबलपुर। पुणे पोर्श हादसा, घटना का शिकार हुए युवक—युवती के परिजन ही नहीं, शायद ही कोई और भी इसे भुला सकेगा। अब पुलिस का शिकंजा आरोपी नाबालिग के पिता पर कसता ही जा रहा है। इस मामले में नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल के खिलाफ दो और मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। विशाल के खिलाफ धारा 201 और धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

पुलिस की पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है कि विशाल ने अपने ड्राइवर से कहा था कि वह पुुलिस से झूठ बोले कि गाड़ी वह चला रहा था। वहीं जब पुलिस ने विशाल अग्रवाल से ये पूछा कि क्या गाड़ी रजिस्टर्ड है तो उसने झूइी जानकारी देते हुए कहा था कि कार रजिस्टर्ड है। जबकि आरटीओ की जानकारी में ऐसा नहीं है। दोनों ही मामलों में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

कहा जा रहा है कि ​नाबालिग के पिता के अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन से संबंध हैं। जिसके बाद युवती के पिता कहते हैं कि उसके आगे हम कैसे खड़े हो पाएंगे। वहीं दूसरी ओर लोगों में अब भी इस घटना को लेकर खासा आक्रोश है। मृत युवक—युवती के परिजनों ने महाराष्ट्र सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि पुणे में मध्यप्रदेश के दो इंजीनियरों की कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी। ढाई करोड़ की कार एक नाबालिग चला रहा था। दोनों ही इंजीनियरों में से युवती जबलपुर निवासी थी जबकि युवक उमरिया का रहने वाला था। मामले में लगातार पुलिस एक्टिव मोड में आती जा रही है।

शहर चुने