RRCAT में घूम रहा तेंदुआ पकड़ाया, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

इंदौर। RRCAT के कैंपस में कुछ दिनों पहले तेंदुए के होने की आशंका जताई जा रही थी, जिसमें तेंदुए की सर्चिंग तुरंत चालू कर दी गयी थी। सर्चिंग में आज विराम लग गया, कैंपस में घूम रहा तेंदुआ आज पकड़ाया गया। वन विभाग की टीम ने शुक्रवार यानी आज तेंदुए को पिंजरे में बंद करवा दिया।

पिछले 4 दिनों से थी दहशत

बता दें कुछ दिनों पहले RRCAT कैंपस में तेंदुए के पैरों के निशान मिले थे, जिससे वन विभाग की टीम को पूरी आशंका थी कि तेंदुआ यही कहीं कैंपस में मंडरा रहा है। तेंदुए के मौजूदगी की आशंका होते साथ ही पिछले 04 दिनों से दहशत का मौहाल बना हुआ था। आसपास के लोगों को सम्पूर्ण रूप से सुरक्षित रखने के लिए विभाग की टीम ने अपनी तेंदुए को ढूढ़ने की प्रक्रिया चालू कर दी थी। जिसमें आज विराम लग गया।

वन विभाग टीम ने किया रेस्क्यू

बता दें वन विभाग की टीम ने आज रेस्क्यू कर लिया है। अब पूरे तरीके से आसपास के लोग सुरक्षित हैं। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे में बंद करवा दिया है।

मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा प्राणी संग्रहालय

फिलहाल, तेंदुए को पिंजरे में बंद करवा कर, मेडिकल के लिए कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय भेजा गया। जहाँ मेडिकल परीक्षण में तेंदुए को चोट लगने की खबर बताई गई है। वहीं, भूख, प्यास की स्थिति भी देखी जाएगी।

शहर चुने