Sagar News: युवक को डसने से कोबरा की हुई मौत, घटनाक्रम को सुनकर हर कोई हैरान

सागर। ”करिया को काटो पानी वी नई मांगत…” बुंदेलखंडी में कही जाने वाली इस कहावत के इतर सागर से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। जहां कोबरा ने युवक को काटा जरूर, लेकिन उसके बाद युवक की नहीं बल्कि कोबरा की मौत हो गई।(Sagar News)

कोबरा देखकर स्नेक कैचर को बुलाया

बता दें कि, नरयावली थाना क्षेत्र में कोबरा सांप ने एक युवक को डस लिया, लेकिन कुछ देर बाद युवक तो स्वस्थ रहा, लेकिन कोबरा की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सागर-खुरई मार्ग पर नरयावली के मुख्य मार्ग स्थित बेरियर के पास कोबरा सांप देखा गया था। जिसके बाद लोगों ने स्नेक कैचर चंद्रकुमार अहिरवार को बुलाया।(Sagar News)

रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने युवक को डसा

नरयावली थाना पुलिस की पूछताछ में स्नेक कैचर चंद्रकुमार अहिरवार ने बताया कि घटना 18 जुलाई की है। लोगों के बुलाने पर सांप पकडऩे गया, जहां 5 फीट लंबा कोबरा पकड़ा। रेस्क्यु के दौरान सांप ने दो बार फन मारे जो दोनों हाथ के अंगूठे में लगे। चंद्नकुमार ने बताया कि सांप को पकडने के बाद एक डिब्बे में रखा था, लेकिन उसकी मौत हो गई।(Sagar News)

हाथ के पंजे पड़े काले

हालांकि सांप का जहर चढऩे से चंद्रकुमार के दोनों हाथ के पंजे काले पड़ गए हैं, और स्किन भी जलकर निकल गई है। फिलहाल हाथों में मामूली सूजन है, लेकिन युवक स्वस्थ है।(Sagar News)

अस्पताल के मेमो से सामने आया मामला

14 दिन पुरानी इस घटना का शुक्रवार को उस समय पता चला जब नरयावली थाने में अस्पताल से मेमो पहुंचा। घटना के संबंध में पुलिस ने भी स्नेक कैचर के बयान लिए हैं। फिलहाल इस घटना की चारों ओर चर्चा हो रही है।(Sagar News)

शहर चुने