जबलपुर। निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली और पुस्तक समेत यूनिफॉर्म विक्रय पर दबाव बनाने के मामले में प्रशासन सख्त हो गया है। जिले के 18 निजी स्कूलों के विरुद्ध स्कूल फीस एवं अन्य विषयों के विनियम अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कार्यवाही की गई है। मामले में यूनिफॉर्म और पुस्तक खरीदने का दबाव बनाने वाले इन 18 स्कूलों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। इनके द्वारा बिना किसी अनुमति या नियम विरुद्ध तरीके 22% तक स्कूल फीस बढ़ा दी गईं थी।
ये रहे 18 स्कूल
-श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल ,सैंट अलोयसियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल
-स्टेम फील्ड इंटरनेशनल स्कूल, रयान इंटरनेशनल स्कूल
-ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल, केयर पब्लिक स्कूल, विजडम वैली स्कूल
-माउंट लिटरा ज़ी स्कूल , सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल
-सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल, जुपिटर इंटरनेशनल स्कूल, क्राइस्ट चर्च कोइड स्कूल
-आइडियल स्कूल ,क्राइस्ट चर्च डाईइंग स्कूल
-क्षितिज मॉडल हाई स्कूल, नचिकेता स्कूल
-कमला देवी पब्लिक स्कूल और लिटिल हार्ट स्कूल भेड़ाघाट के विरुद्ध दर्ज हुआ प्रकरण