इंदौर में RSS की आंतरिक बैठक आज से, संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले रहेंगे मौजूद

इंदौर। आरएसएस (RSS meeting) के संपर्क विभाग की चार दिवसीय आंतरिक बैठक आज से (गुरुवार) इंदौर में होगी। 1 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक चलने वाली इस बैठक में संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह कार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल और राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल मौजूद रहेंगे।

संघ और जनता के बीच संपर्क (RSS meeting) स्थापित करने वाले संचार विभाग की इस बैठक में विभाग के 180 पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। जो अलग-अलग मुद्दों पर गहन विचार मंथन करेंगे। यह बैठक इंदौर के एमआर-10 स्थित एक प्राइवेट रिसोर्ट के कैंपस में आयोजित होगी।

सीएम मोहन यादव पहुंचे सीतामढ़ी, पैतृक गांव पहुंचकर प्रभात झा को दी श्रद्धांजलि

आयोजित होंगे करीब 25 सत्र

संघ के संचार विभाग (RSS Communications Department) की यह बैठक हर साल देश के किसी बड़े शहर में आयोजित होती है। इंदौर में इसका आयोजन लंबे समय बाद हो रहा है। चार दिनों तक चलने वाली इस बैठक में 24 से ज्यादा सत्र होंगे, जिनमें संघ के अलग-अलग प्रांत और क्षेत्र के संपर्क और सहसंपर्क प्रमुख अपने वर्षभर के कामकाज का ब्यौरा देंगे। बैठक में एक दिन साल भर के कार्यकाल की समीक्षा होगी। इसके साथ ही पदाधिकारियों द्वारा नेतृत्व को जनता के बीच से जो फीडबैक मिल रहा है उसकी भी जानकारी दी जाएगी। वहीं, इसके अगले दिन आगामी साल की कार्ययोजना बनाई जाएगी।

लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे ‘भैया मोहन’, आभार-पत्र और उपहार भी देंगे, 11 जिलों में होगा कार्यक्रम का आयोजन

बौद्धिक विभाग की प्रांतीय बैठक भी होगी

संचार विभाग की बैठक के साथ ही इंदौर में संघ के बौद्धिक विभाग की प्रांतीय बैठक भी होगी। यह दो दिवसीय बैठक 3 और 4 अगस्त को आयोजित होगी। इस बैठक में संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख सुनील भाई मेहता के साथ ही प्रांतीय टीम के लगभग 200 पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं।

 

शहर चुने