रायपुर। छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद (Naxal funding) के खात्मे के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने नया एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके तहत नक्सलियों की सप्लाई और फंडिंग एक्शन लिया जाएगा। इसकी जानकारी सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दी।
‘छत्तीसगढ़ में जल्द होगा नई रेल लाइनों का निर्माण’, मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद बोले सीएम साय
छत्तीसगढ़ आएंगे शाह
दरअसल, अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे (Naxal funding) के पहले दिन सीएम साय ने अमित शाह से मुलाकात की। बुधवार देर रात शाह के आवास पर यह मीटिंग हुई। जिसके बाद कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री जल्द ही छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।
करीब आधा घंटे चली इस बैठक में सीएम साय ने अमित शाह से छत्तीसगढ़ के विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर बात की। इस दौरान राज्य के राजनीतिक हालातों पर भी दोनों के बीच अहम चर्चा हुई।
मुलाकात के दौरान सीएम साय ने गृहमंत्री को नक्सलियों के सप्लाई और फंडिंग नेटवर्क के खिलाफ लिए जा रहे एक्शन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में माओवादियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने और उनके फंडिंग नेटवर्क को तबाह करने के लिए सरकार लगातार एक्शन ले रही है।
इसके साथ ही सीएम ने नक्सल अभियान और माओवाद प्रभावित इलाके में नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत किए जा रहे कामों को लेकर अमित शाह से बात की। सूत्रों के मुताबिक राज्य में नक्सल मामलों पर एक समीक्षा बैठक करने अमित शाह जल्द ही छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे।
नियद नेल्लानार योजना को लेकर दी जानकारी
सीएम साय ने गृहमंत्री को जानकारी दी कि माओवादी इलाकों में लोगों के विकास के लिए सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लगातार काम कर रही है। वहीं, अमित शाह ने भी राज्य में शांति बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार सूबे की सरकार का पूरा सहयोग करेगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जब से विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री का पद संभाला है तब से ही इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है।
बीते 6 महीने के दौरान नक्सलियों के खिलाफ साय सरकार के कड़े एक्शन की बदौलत अब तक 136 माओवादी अब तक ढेर हो गए हैं। 526 गिरफ्तार जबकि 442 ने आत्मसमर्पण कर दिया है।