Umang Singhar Controversy: आदिवासी हिंदू नहीं” बयान पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने किया जमकर पलटवार

Umang Singhar Controversy: मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों बड़ा विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के “हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं” बयान ने नया राजनीतिक तूफ़ान खड़ा कर दिया है। इस पर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है और इसे हिंदुओं व आदिवासियों को बांटने की साज़िश करार दिया है।

बीजेपी मीडिया प्रभारी का हमला

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हिडन एजेंडा है- हिंदुओं से बैर और आदिवासियों को उनकी जड़ों से तोड़ना।

“कांग्रेस की सुनियोजित साज़िश”

अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सुनियोजित तरीके से आदिवासी समाज को बांटने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व समाज को जोड़ने और विकास की राह दिखाने वाला है, लेकिन कांग्रेस को इसी पर आपत्ति है।

“चुनाव आते ही बदल जाता है कांग्रेस का चेहरा”

बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के लिए हिंदुत्व सिर्फ चुनावी जुमला है। चुनाव आते ही कांग्रेस नेता मंदिर दौरे करते हैं। चुनाव खत्म होते ही हिंदू और आदिवासी समाज का अपमान शुरू हो जाता है।

“जनता सब समझ चुकी है”

आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की “भारत तोड़ो सोच” और समाज को बांटने की राजनीति अब जनता के सामने आ चुकी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को जोड़ने की राजनीति करती है, कांग्रेस समाज को तोड़ने की राजनीति करती है।

रामेश्वर शर्मा का पलटवार

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उमंग सिंघार का यह बयान कांग्रेस की सोची-समझी राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंघार सिर्फ सोनिया गांधी को खुश करने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि

“सोनिया गांधी इस बयान से खुश हो सकती हैं, लेकिन पूरा हिंदुस्तान नाराज हो जाएगा।”

शहर चुने