Vaishno Devi Landslide: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड, उफान पर नदियां, 33 श्रद्धालुओं की मौत

Vaishno Devi Landslide

Vaishno Devi Landslide: श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग के अर्धकुंवारी क्षेत्र में मंगलवार को भूस्खलन की बड़ी घटना हुई। इस हादसे में अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। कई यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए बचाव दल लगातार प्रयास कर रहे हैं।

श्राइन बोर्ड की अपील

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना फिलहाल स्थगित करें और मौसम में सुधार होने के बाद ही यात्रा पर निकलें।

कटड़ा के पास तीन श्रद्धालु लापता

रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि कटड़ा के पास चनैनी नाला में एक कार गिरने से तीन श्रद्धालु बह गए। इनमें से दो राजस्थान के धौलपुर और एक आगरा का निवासी है।

जम्मू में बाढ़ जैसे हालात

लगातार हो रही वर्षा के कारण जम्मू शहर की सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। तवी, चिनाब और उज्ज नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। प्रशासन ने मंगलवार रात को भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए रात नौ बजे के बाद अनावश्यक बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी थी।

पुल और राष्ट्रीय मार्ग प्रभावित

जम्मू में तवी नदी पर बना भगवतीनगर पुल धंस गया, वहीं इस नदी पर बने दो अन्य पुलों को भी बंद कर दिया गया है। कठुआ के पास पुल धंसने से जम्मू–पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पहले से प्रभावित था। अब विजयपुर स्थित एम्स के पास देविका पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे सड़क यातायात पूरी तरह बंद हो गया।

सेना की मदद और अवकाश की घोषणा

सांबा में सेना के जवानों ने खानाबदोश गुज्जर समुदाय के सात लोगों को बाढ़ग्रस्त नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। हालात को देखते हुए जम्मू संभाग के सभी स्कूलों और कॉलेजों में 27 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।

शहर चुने