VIDEO: “नचनिया संग पिस्टल दबा के नाचे दरोगा, SP ने किया सस्पेंड “

सतना/मैहर। रामनगर थाने में पदस्थ एएसआई ने नचनिया के साथ ठुमके लगाए, दरोगा ने तमंचा खोसकर हिनौता में खूब डांस किया। दरोगा जी का नचनिया के साथ ठुमका लगाने का वीडियो वायरल हो गया है।

बताया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहे एएसआई सुशील अहिरवार रामनगर थाने में तैनात हैं। यह वीडियो 25 अप्रैल का बताया जा रहा है। एएसआई ने हिनौता गांव में गुलाब सिंह के यहां आयोजित एक कार्यक्रम में भोजपुरी गाने पर आधी रात को डांस किया था। आरोप है कि दरोगा शराब के नशे में धुत्त होकर खूब ठुमके लगा रहे थे।

भूले मर्यादा
इस वीडियो में दरोगा साहब सारी मर्यादाओं को भूलकर महिला डांसर के साथ पुलिस व मिलिट्री मिक्स ड्रेस पहनकर डांस करते नजर आ रहे हैं। दरोगा साहब ने जिस वक्त यह डांस किया गया था, इस वक्त वे अपनी पिस्टल भी कमर में खोंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तरह से दरोगा ने पुलिस अनुशासन की सारी मर्यादाओं को तार—तार कर दिया। अब उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

एसपी ने किया सस्पेंड
मामले में यह भी कहा जा रहा है कि खुद को सिंघम और दबंग अफसर साबित करने की कोशिश में वे अक्सर ही पुलिस अनुशासन और प्रतिष्ठा को तांक पर रख देते हैं। हालांकि घटनाक्रम में एसपी ने एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

 

शहर चुने