मध्य प्रदेश मे जल प्रहार…एक्शन मोड में सीएम मोहन यादव
सावन के महीने में झमाझम बरसात ने मध्य प्रदेश के हर इलाके को तरबतर कर रखा है…कही राहत की तो कही आफत की बारिश ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है…इस अतिवृष्टि से उपजे हालातों पर निगाह बनाए हुए सीएम मोहन यादव ने होमगार्ड मुख्यालय में बैठक कर सभी संबंधित अधिकारियों और कलेक्टर्स को निर्देश दिए है कि अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों तक तत्काल मदद पहुंचाई जाए…सीएम ने साफ कहा कि बचाव और राहत कार्य में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी…इस बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन भी शामिल हुए…बैठक के बाद सीएम मोहन यादव खुद एक्शन मोड में दिखाई दिए और सीधे गुना और शिवपुरी पहुंचकर अतिवृष्टि से हुए नुकसान और हालात का जायजा लिया…यहां राहत एवं बचाव के लिए झांसी और लखनऊ से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है…सीएम मोहन यादव ने यहां अच्छा कार्य करने वालों को 15 अगस्त के मौके पर सम्मानित करने का एलान भी किया…गौरतलब है कि भारी बारिश से प्रभावित गुना में 12 इंच बारिश हुई है जिसके कारण बाढ़ के हालात बने…यहां रेस्क्यू दल ने बाढ़ में बहते बच्चों को बचाया…यहां सीएम ने गुना के साथ शिवपुरी और नर्मदापुरम में राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों से बातचीत की और बारिश से प्रभावित इलाकों के लोगों से जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की है…गुना और शिवपुरी में हेलीकॉप्टर से लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के इंतजाम किए गए हैं…सीएम ने बताया कि अभी तक 2900 लोगों को बचाया जा चुका है…बारिश से फसलों को हुए नुकसान या किसी की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को मुआवजा देने की भी घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की है…बाबा महाकाल से प्रदेश वासियों के मंगल और उनपर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना भी मोहन यादव ने की है