‘मछली’ के पास कहां से आया विधान सभा का पास ?

Bhopal Drug Taskar Yaseen Machhli Revealed Weapons Girls Abuse - Amar Ujala Hindi News Live - Mp News:पत्रकारों को धमकी, युवतियों का शोषण और अवैध कट्टे, Md ड्रग्स तस्कर यासीन मछली पर

नशे के कारोबार और महिलाओं को ब्लैकमेल करने के संगीन मामलों में आरोपी यासीन मछली के नित नए कारनामे उजागर हो रहे हैं…यासीन मछली पर विधानसभा के पास का दुरूपयोग करने का एक और मामला दर्ज किया गया है…फरियादी गौरव शर्मा ने इसकी शिकायत अरेरा हिल्स थाने में की है जिसमें बताया गया है कि यासीन ने अपनी स्कॉर्पियो में विधानसभा का पास लगा रखा है जिसकी आड़ में वो रौब दिखाकर लोगों को डराता और धमकाता था…इस मामले में पुलिस ने यासीन के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है…पुलिस विधानसभा के पास का स्त्रोत तलाश रही है कि आखिर यासीन के पास ये पास आया कैसे…आपको बताते चलें कि 27 जुलाई को ही भोपाल के कोहेफिजा थाने में यासीन के खिलाफ अपहरण,मारपीट और लूट का मामला दर्ज हुआ था…यासीन महिलाओं को नशे की लत लगाकर उनसे ड्रग्स सप्लाई कराता था उसके मोबाईल से पुलिस ने कई आपत्तिजनक वीडियो,हथियारों की तस्वीर और युवकों की पिटाई के वीडियो बरामद किए थे…साथ ही उसके पास से एमडी ड्र्ग्स,देसी पिस्टल और स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया गया है उसी स्कॉर्पियो में विधानसभा का पास चिपका मिला था…कुलमिलाकर यासीन मछली की गिरफ्तारी से पुलिस को भोपाल में ड्रग्स तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है दूसरा जिस तरह यासीन मछली नशे और ब्लेकमेलिंग का जाल बिछाकर युवतियों को फंसाता था और उन्हे अपराध की दलदल में धकेलने का काम कर रहा था उससे लव जिहाद का एंगल भी निकलकर सामने आया है…पुलिस यासीन से पुछताछ में जुटी  है …उम्मीद की जा रही है कि इस पूरी कवायद में पुलिस को ड्रग्स तस्करी और लव जिहाद के पूरे नेटवर्क की तह तक जाने में मदद मिलेगी 

शहर चुने