World Photography Day: याद आ गया वो गुजरा जमाना…कुछ ऐसा था भोपाल, देखें खूबसूरत तस्वीरें

bhopal photos

World Photography Day 2025: भोपाल…एक ऐसा शहर जहां की गंगा जमुनी तहजीब…तासीर में घुला खुशनुमा मिजाज…बेफिक्र और बेलौस जिंदगी…किस्से कहानियां…नवाबी दौर की शीरीं यादें…और सुकून पसंद तबीयत के लोग…ये तारुफ है इस शहर का…भोपाल आज जैसा नजर आता है जाहिर है पहले वैसा नहीं था…देखने वाली बात है कि अदबो आदाब के साथ अपनी खास पहचान रखने वाले इस शहर की तारीफ की जाती है तो पुराने दौर का जिक्र भी आता है…और जब पुराने दौर का जिक्र होता है तो याद आते हैं एसके मावल जिनके कैमरे ने भोपाल का हर दौर कैद किया जो आज की पीढ़ी के लिए किसी धरोहर से कम नहीं है…एसके मावल साहब के ये फोटोग्राफ्स आपको ले जाते हैं उस दौर के सादा से माहौल में जहां इतिहास जीवंत होता दिखता है…

bhopal photos
Photo by SK Mawal

पुल पुख्ता

Photo by SK Mawal

ऐसा दिखा करता था पुल पुख्ता

जुमेराती गेट

Photo by SK Mawal

ऐसा दिखता था पहले जुमेराती गेट जो आज अपना वजूद बचाने की जद्दोजहद करता दिखाई देता है

सर्राफा बाजार

Photo by SK Mawal

ये है भोपाल का सर्राफा बाजार जो नवाबी दौर में ऐसा नजर आता था

सदर मंजिल

Photo by SK Mawal

सदर मंजिल का ये फोटो उस दौर के वैभव की झलक दिखाता है…आज ये इमारत हेरीटेज होटल का रूप ले चुकी है

भोपाल टॉकीज

Photo by SK Mawal

ये है भोपाल की पहली भोपाल टॉकीज जिसकी बस यादें शेष हैं

किले का बुर्ज

Photo by SK Mawal

बड़े तालाब के किनारे का ये बुर्ज जिसपर आज राजा भोज की प्रतिमा स्थापित है।

मॉडल हाई सें. स्कूल

Photo by SK Mawal

टीटी नगर मॉडल हा.सें. स्कूल की तस्वीर जब ऐसा दिखता था मॉडल स्कूल

रवींद्र भवन

Photo by SK Mawal

साल 1959 में एसके मॉवल द्वारा खींची गई रवीन्द्र भवन की तस्वीर जिसके नाम से कला और संस्कृति की महक आती है।

शहर चुने