YouTube Gift Goals feature: क्रिएटर्स की कमाई होगी दोगुनी, YouTube ने लॉन्च कर दिया गिफ्ट गोल्स फीचर

YouTube Gift Goals feature: अगर आप यूट्यूब पर कंटेंट बनाते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब सिर्फ वीडियो अपलोड करके ही नहीं, बल्कि लाइव स्ट्रीमिंग करके भी आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। YouTube ने नया फीचर लॉन्च किया है – Gift Goals। यह फीचर आपके लिए कमाई का नया दरवाजा खोल देगा।

क्या है गिफ्ट गोल्स फीचर?

दरअसल, यूट्यूब ने नवंबर 2024 में गिफ्टिंग सिस्टम का ऐलान किया था और अब 2025 में इसे बड़े पैमाने पर रोलआउट कर दिया गया है।

  • जब आप लाइव आते हैं, तो दर्शक आपको गिफ्ट भेज सकते हैं।

  • ये गिफ्ट Rubies में बदल जाते हैं।

  • हर 100 Rubies = 1 डॉलर में कन्वर्ट हो जाते हैं।

  • लेकिन ध्यान रहे – गिफ्ट तभी मिलेंगे जब आप वर्टिकल फॉर्मेट (मोबाइल स्क्रीन स्टाइल) में लाइव करेंगे।

गोल सेट करने का फायदा

इस फीचर की सबसे दिलचस्प बात यह है कि क्रिएटर्स अपने लाइव स्ट्रीम के लिए एक टारगेट सेट कर सकते हैं। मान लीजिए आपने 500 Rubies का गोल रखा, तो फैंस गिफ्ट भेजकर उसे पूरा करने में मदद करेंगे। गोल पूरा होते ही आप अपने दर्शकों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। पहले यह सुविधा सिर्फ सुपर चैट्स में थी, लेकिन अब गिफ्टिंग पर भी लागू होगी।

फैंस के लिए गिफ्टिंग का नया मज़ा

अगर आप किसी क्रिएटर को सपोर्ट करना चाहते हैं, तो आपको Jewels नाम का पैकेज खरीदना होगा।

  • इनकी कीमत 0.99 डॉलर (87 रुपये) से लेकर 49.99 डॉलर (4324 रुपये) तक है।

  • एक बार पैकेज खरीद लिया तो आप लाइव स्ट्रीम में बार-बार गिफ्ट भेज सकते हैं।

  • इसके साथ आपको कुछ एनिमेटेड गिफ्ट्स भी मिलेंगे। (फिलहाल इन्हें कस्टमाइज करने का विकल्प नहीं है)।

बोनस भी मिलेगा

यूट्यूब सिर्फ गिफ्टिंग तक ही नहीं रुका है, बल्कि इसे और खास बनाने के लिए बोनस भी दे रहा है।

  • पहले तीन महीनों तक क्रिएटर्स को गिफ्टिंग से हुई कमाई पर 50% तक का बोनस (1,000 रुपये तक) मिलेगा।

  • यानी नई शुरुआत करने वाले क्रिएटर्स के लिए यह एक बड़ा मौका है।

TikTok को सीधी टक्कर

कंटेंट इंडस्ट्री में TikTok पहले से गिफ्टिंग मॉडल से क्रिएटर्स को आकर्षित कर रहा है। लेकिन अब YouTube ने भी Gift Goals लॉन्च करके साफ कर दिया है कि वह मुकाबले में पीछे नहीं है। यह फीचर न सिर्फ कमाई बढ़ाएगा, बल्कि फैंस और क्रिएटर्स के रिश्ते को भी और मज़बूत करेगा।

शहर चुने