अब 2 किलो सोने के मुकुट से सुसज्जित होंगे ”खजराना गणेश”

इंदौर। खजराना गणेश मंदिर विश्वभर में प्रसिद्ध है। यहां दूर-दूर से भक्त दर्शनों के लिए आते हैं और मन्नत मांगते हैं। मान्यता है कि यहां पहुंचने पर बप्पा से जो मांगा जाए अवश्य ही मिलता है। खजराना गणेश का श्रृंगार भी अद्भुत होता है। जो देखते ही बनता है।

 

विश्व प्रसिद्ध खजराना

विश्व प्रसिद्ध खजराना मंदिर के गणेश महाराज अब नए दो किलो सोने के मुकुट से सुसज्जित होंगे। बताया जा रहा है कि अभी तक दान में आए 1-1 किलो सोने के मुकुट से खजराना गणेश का श्रृंगार किया जा रहा था। खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति मंदिर निर्माण के 289 वर्ष बाद पहली बार भगवान गणेश का सोने का मुकुट बनवाने जा रही है। इसके साथ ही रिद्धि-सिद्धि सहित शुभ-लाभ के भी सोने के सुंदर मुकुट में दर्शन होंगे।

 

रानी अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था निर्माण 

खजराना गणेश मंदिर का निर्माण रानी अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था। यह मंदिर भारत के प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है। ज्यादातर बुधवार एवं रविवार को विशाल संख्या मे लोग दर्शन करने के लिए इस मंदिर में आते हैं। इस मंदिर का मुख्य त्योहार विनायक चतुर्थी है और इसे अगस्त और सितंबर के महीने में भव्य तरीके से आयोजित किया जाता है। इसके अतिरिक्त भी यहां प्रतिदिन ही भक्तों का तांता लगा रहता है।

शहर चुने