Sarguja News: फिल्मी स्टाइल में की गई थी राज मिस्त्री की हत्या, पानी की टंकी के नीचे दफनाया था शव

सरगुजा। जिले में तीन महीने से लापता राज मिस्त्री का शव जल जीवन मिशन के तहत बनी टंकी के नीचे बरामद हुआ है। फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने पानी टंकी को जेसीबी से गिरवा कर 15 फीट खुदाई के बाद शव निकाला, जो कि कंकाल बन गया था।(Sarguja News)

जून में राज मिस्त्री के लापता होने की दर्ज हुई थी रिपोर्ट

घटना जिले के मैनपाट के लूरैना गांव की है। जहां राज मिस्त्री संदीप लकड़ा जून माह से लापता था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पूरी तहकीकात की उसके बावजूद कुछ भी पता नहीं चला। जिसको लेकर फिर ठेकेदार और सहयोगियों से दोबारा पूछताछ की गई तब पुलिस को सफलता मिली।(Sarguja News)

टंकी निर्माण के लिए खोदी गई नींव में दफनाया था शव

राज मिस्त्री संदीप की हत्या कर पानी टंकी निर्माण के लिए खोदी गई नींव में उनके शव को दफनाया गया था। दअरसल जल जीवन मिशन के ठेकेदार अभिषेक पांडेय ने मृतक के खिलाफ चोरी की शिकायत मैनपाट थाने में दर्ज करवाई थी।(Sarguja News)

वन विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी, शिक्षक के सुसाइड नोट में पूर्व मंत्री पर भी आरोप

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस ने दो दिन पहले ठेकेदार अभिषेक पांडेय और उसके सहयोगियों से कड़ाई से पूछताछ की तो इस वारदात का खुलासा हुआ। ठेकेदार और सहयोगियों ने बताया कि चोरी की घटना पर नाराजगी थी। संदीप की पिटाई हुई थी, जिसके बाद अगली सुबह संदीप की मौत हो चुकी थी। इसके बाद 60 किलोमीटर दूर ले जाकर पानी टंकी के लिए खोदी गई नींव में संदीप का शव दफनाया फिर उस पर पानी की टंकी बना दी।

शहर चुने