बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर बनने का मौका, ग्रेजुएट्स के लिए निकली 2500 वैंकेसी
अगर आप बैंक की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार अपॉर्चुनिटी आई है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की ओर से भर्तियां निकाली गई है। इसके लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक लोकल बैंक ऑफिसर (Local Bank Officer) के 2500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।बीओबी एलबीओ 2025 वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है? जरूरी योग्यता, एज लिमिट जैसी भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स आप यहां मालूम कर सकते हैं।
BOB LBO भर्ती 2025 आवेदन की आखिरी तारीख
बैंक ऑफ बड़ौदा में लोकल बैंक ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 3 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। हालांकि, पहले फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई 2025 निर्धारित की गई थी।इसके बाद बैंक की ओर से आवेदन सबमिशन की लास्ट डेट एक्सटेंड कर दी गई। इस तरह कैंडिडेट्स को आवेदन भरने के लिए और 10 दिनों का समय दिया गया। बैंक की ओर से इसके बारे में ऑफिशियल नोटिस जारी करके सूचना दी गई थी।
इस एज ग्रुप के लोग कर सकते हैं अप्लाई
बीओबी लोकल बैंक ऑफिसर पदों के लिए फॉर्म भरने के इच्छुक आवेदकों की आयु सीमा 21 से 30 साल के बीच तय की गई है। कैंडिडेट्स आयु सीमा में छूट के बारे में और डिटेल्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।