जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की याचिका पेश

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की याचिका पेश

जस्टिस यशवंत वर्मा भले ही सुप्रीम कोर्ट में अपने खिलाफ दी गई जांच रिपोर्ट को चुनौती दी हो लेकिन केंद्र सरकार इधर महाभियोग की तैयारी तेज कर दी है। दरअसल, जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए 145 सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को याचिका सौंप दी है। इन सांसदों में राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर, रविशंकर प्रसाद, सुप्रिया सुले और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं।

अगर सुप्रीम कोर्ट नहीं करता है सुनवाई तो महाभियोग लगना तय
अगर सुप्रीम कोर्ट जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर देता है तो उनके खिलाफ महाभियोग लगना तय है। महाभियोग लगाकर जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाया जाएगा। बता दें कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 218 के तहत हाईकोर्ट के जजों पर महाभियोग लगाया जा सकता है, वहीं, अनुच्छेद 124(4) के तहत सुप्रीम कोर्ट के किसी भी जज के खिलाफ महाभियोग चलाया जा सकता है। बता दें कि जजों के खिलाफ महाभियोग उस स्थिति में लगाया जब उनके खिलाफ जांच रिपोर्ट में भ्रष्टाचार, कदाचार या असक्षमता साबित हो जाती है।बता दें कि किसी भी जजों के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए लोकसभा में इसके लिए कम से कम 100 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता होती है तो वहीं राज्यसभा में इसके लिए 50 सदस्यों के हस्ताक्षर जरुरी होते हैं।

शहर चुने