भोपाल में पीएम मोदी की ‘पाठशाला’…सत्‍ता, संगठन पर होगा मंथन

राजधानी भोपाल में होने वाली ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट के शुभारंभ से पहले पीएम नरेंद्र मोदी अपने नेताओं की पाठशाला लेंगे। उनकी ये क्‍लास दो घंटे तक चलेगी। इसमें संगठन के कई पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
भोपाल में 24 फरवरी को जीआईएस का शुभारंभ होगा। पीएम नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। इससे पहले 23 फरवरी को पीएम छतरपुर के बागेश्वर धाम जाएंगे। जहां पर वह कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी शाम तक भोपाल पहुंचेंगे। यहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में बीजेपी की एक बड़ी बैठक है। इस बैठक में प्रदेश के सभी 29 सांसद, सभी बीजेपी विधायक और संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इस मीटिंग में भाग लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की इस पाठशाला में बहुत कुछ खास होने वाला है। इसी की तैयारी के लिए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया।

2 घंटे तक बीजेपी सांसद, विधायकों से करेंगे चर्चा…

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली। सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर सभी इंतजाम किए गए। बीजेपी संगठन ने भी मीटिंग की तैयारी लगभग पूरी कर ली। पीएम मोदी की पाठशाला में करीब दो सौ माननीय शामिल होंगे। सभागार परिसर में स्‍थित पार्क में डिनर रखा गया। यहीं पर सभी माननीय पीएम के साथ डिनर भी करेंगे। डिनर के कार्यक्रम में पीएम कितनी देर रहेंगे ये अभी तय नहीं है। क्योंकि उनका मानव संग्रहालय में उद्योगपतियों के साथ भी रात्रि भोज का प्रस्तावित कार्यक्रम है। 2 घंटे तक चलने वाली मीटिंग में सत्‍ता, संगठन पर मंथन किया जाएगा। इस बैठक में संवाद के दौरान प्रधानमंत्री माननीय से सवाल जवाब भी करेंगे।

इनका कहना…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा नेताओं क साथ
बैठक करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ
 व्यवस्था का जायजा लिया। कुछ व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत भी की गई। मध्य प्रदेश बीजेपी के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री हमारे नेताओं के साथ 2 घंटे तक संवाद करेंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री का हमें मार्गदर्शन मिलेगा।#

वीडी शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

शहर चुने