भोपाल: मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाला और आरजीपीवी घोटाले की जांच की मांग को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव किया। चार सूत्रीय मांगों को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने सवाल किया कि आरजीपीवी घोटाले की जांच लंबित क्यों है? इस दौरान नर्सिंग घोटाले को लेकर भी सवाल उठाए। ABVP workers surrounded the minister’s bungalow
ABVP के कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बंगले का किया घेराव
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के एमबीए के पेपर लीक और एमपी ऑनलाइन पोर्टल भ्रष्टाचार को लेकर भी आक्रोश नजर आया। उन्होंने दोपहर के समय उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। बाद में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को ज्ञापन दिया।ABVP workers surrounded the minister’s bungalow
मेट्रो का रात में ट्रायल, भोपाल वासियों में खुशी
RGPV में भी करोड़ों का घोटाला उजागर
बता दें कि आरजीपीवी में करोड़ो का घोटाला उजागर हुआ है। इस घोटाले में निजी बैंक में एफडी के नाम पर बैंक के अधिकारी कुमार मयंक के निजी खाते में 19.48 करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए। जिन्हें अलग-अलग चेकों के माध्यम से दिया गया है। आरजीपीवी ने अपने लेजरों में मयंक के खाते को अपना बताया है।इसके अलावा दलित संघ सोहागपुर के खाते में भी लगभग 10 करोड़ रुपए स्थाानांतरित हुए हैं। ABVP workers surrounded the minister’s bungalow
वहीं, मध्यथ प्रदेश में नर्सिंग का भी सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। इसमें सीबीआई के कर्मचारी की भी मिलीभगत थी। इसके चलते जांच के दौरान सीबीआई इंस्पेक्टर ने नर्सिंग कॉलेजों के रेट तय किए थे। इंस्पे क्टमर पर एक्शआन हुआ है। इसके अलावा मुख्यिमंत्री ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं। जिसकी जांच को लेकर भी एबीवीपी ने सवाल उठाए हैं। इसके अलावा DAVV के MBA के पेपर लीक और एमपी ऑनलाइन पोर्टल भ्रष्टाचार मामले की जांच को लेकर ज्ञापन दिया।