HR Allowance: इन कर्मचारियों को 30 % की दर से मिलेगा गृह भाड़ा भत्ता, महानगरों में रहने वालों को मिलेगा लाभ

भोपाल। दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में आवास की समस्या को देखते हुए वहां मध्य प्रदेश सरकार के कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता 30 फीसदी की दर से मिलेगा। जिसको लेकर वित्त विभाग ने गृह भाड़ा की दर में संशोधन किया है।(HR Allowance)

महानगरों मे रहने वालों को मिलेगा लाभ

वित्त विभाग ने 19 फरवरी 2007 को दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में स्थित प्रदेश सरकार के कार्यालयों में कार्यरत राज्य सरकार के अधिकारियों-कर्मचारियों को उन्हें मूल वेतन के 30 फीसदी की दर से गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत किया था। इसका निर्धारण पांचवें वेतनमान के आधार पर किया गया था।(HR Allowance)

 जीतू पटवारी के बयान पर सीएम मोहन का पलटवार, कहा- अधिकारियों-कर्मचारियों का अपमान उचित नहीं

30 फीसदी के आधार पर दिया जाएगा वेतन

वहीं एक सितंबर 2012 को 6वें वेतनमान के अंतर्गत वेतन बैंड में वेतन और ग्रेड वेतन के योग का 10 फीसदी के आधार पर भाड़ा निर्धारित हुआ। अब यह निर्णय लिया गया है कि यह भत्ता वेतन बैंड में वेतन और ग्रेड वेतन के योग के 30 फीसदी के आधार पर दिया जाएगा।(HR Allowance)

शहर चुने