Journalist Mukesh Chandrakar murder case : एक्शन मोड में सीएम विष्णुदेव साय, ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ लागू करने का किया ऐलान

CM Vishnudev Sai

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग उठ रही है। दरअसल, कैबिनेट से मंजूरी और विधानसभा से विधेयक पास होने के बाद भी अभी तक यह कानून राजभवन में ही अटका हुआ है। इस बीच सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाएगा। बता दें कि अब तक इस हत्याकांड में तीन आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। इस मामले में एसआईटी का गठन कर जांच की जा रही है। (CM Vishnudev Sai)

विभिन्ना कार्यो के लोकार्पण और भूमिपूजन के लिए गरियाबंद पहुंचे सीएम साय ने मीडिया से बातचीत में कहा, “निश्चित तौर पर हमारी सरकार पत्रकारों के साथ खड़ी है। हम पत्रकार सुरक्षा कानून भी लाएंगे लेकिन सरकार ने जिस तेजी से काम किया है, वह प्रदेश और देश जानता है। मामले में SIT का गठन किया गया है।” (CM Vishnudev Sai)

बता दें कि एक जनवरी 2025 से लापता बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव 3 जनवरी की शाम सेप्टिक टैंक में मिली थी। मुकेश चंद्राकर के मोबाइल की आखिरी लोकेशन एक बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में मिली थी, जिसे पुलिस ने तुड़वाया जिसमें मुकेश की लाश मिली थी। मुकेश के हत्यारों ने उनके शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया था और उसे ढक दिया था। घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। वहीं अपने साथी की हत्या होने पर साथी पत्रकारों में आक्रोश नजर आ रहा है।

Journalist Mukesh Chandrakar murder case : साय सरकार आरोपियों पर कड़ा एक्शन, अवैध ठिकानों पर चलवाया बुल्डोजर

आरोपियों के ठिकानों पर चला बुल्डोजर

मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में बड़ा एक्शन लेते हुए शनिवार को प्रशासन की टीम ने आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध और कब्जे वाले ठिकानों पर बुल्डोजर कार्रवाई की। सीएम साय के निर्देश पर की गई इस बुल्डोजर कार्रवाई के जरिए यह स्पष्ट किया गया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

शहर चुने