लोकसभा चुनाव के मतदान का आज आखिरी दिन है। कांग्रेस लगातार बीजेपी पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाती रही है। हाल ही में प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी। दरअसल नकुलनाथ ने जिला कलेक्टर पर मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। EC’s big decision after Nakulnath’s complaint
निर्वाचन आयोग ने तीन ऑब्जर्वर किए नियुक्त
अब निर्वाचन आयोग ने नकुलनाथ की शिकायत पर फैसले लेते हुए छिंदवाड़ा के लिए तीन केंद्रीय ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने डीपी चौहान दुशमंता कुमार बेहरा,मुनीर उल इस्लाम को केंद्रीय प्रेक्षक बनाया गया है। जिसके तहत 125 सौसर, 126 छिंदवाड़ा में डीपी चौहान, 122 जुन्नारदेव, 123 अमरवाड़ा के लिए दुशमंता कुमार बेहरा और 124 चौराई, 127 परासिया, 128 पांढुर्णा के लिए मुनीर उल इस्लाम को केंद्रीय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। EC’s big decision after Nakulnath’s complaint
बीजेपी की मदद करने का आरोप
पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा ‘मैं आपका ध्यान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर की कार्यप्रणाली की ओर आकर्षित करना चाहता हूं, क्योंकि वह यहां पक्षपातपूर्ण काम कर रहे हैं,कलेक्टर लोगों को बीजेपी का समर्थन करने की बात कह रहे हैं। ऐसे में चुनाव के संचालन में निष्पक्षता नहीं रहने की उम्मीद है। इसलिए चुनाव आयोग से अपील है कि 4 जून, 2024 को होने वाली वोटों की गिनती निष्पक्ष और सही तरीके से होनी चाहिए।’