Baloda Bazar Crime: दामाखेड़ा आश्रम में उपद्रवियों ने फेंका जलता हुआ बम, रात में ही मौके पर पहुंचे गृह मंत्री विजय शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी

बलौदा बाजार। जिले में बीती रात बड़ा बवाल हो गया।जहां सिमगा तहसील क्षेत्र में कबीर पंथियों के धार्मिक स्थल ग्राम दामाखेड़ा में पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद होने से तनाव फैल गया। जिसके बाद खुद गृह मंत्री और कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।(Baloda Bazar Crime)

रात में ही मौके पर पहुंचे गृह मंत्री विजय शर्मा

जानकारी मिलते ही देर रात बजे गृह मंत्री विजय शर्मा, भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, रायपुर रेंज के आईजी रजनीश सिंह समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब से मिलकर स्थिति को संभाला।(Baloda Bazar Crime)

शरारती तत्वों की वजह से उपजा विवाद

दरअसल, पूरा मामला शुक्रवार की रात 9 बजे शुरू हुआ। जब प्रकाश मुनि नाम साहेब दीपावली पूजन के बाद अपने पुत्र और समर्थकों के साथ गांव में निकले। तभी किसी बात को लेकर गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने आश्रम परिसर के अंदर बम जलाकर फेंक दिया, साथ ही उनके पुत्र से भी दुर्व्यवहार किया। जिससे कि धर्मगुरु प्रकाश मुनि साहेब नाराज हो गए और उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत सिमगा थाना समेत गृह मंत्री से कर दी।(Baloda Bazar Crime)

देश में पहली बार ‘गाय’ को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, जानिए क्या बोले सीएम मोहन यादव?

मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से और स्थिति को संभालने की वजह से गृह मंत्री विजय शर्मा खुद रेंज के अधिकारियों को लेकर प्रकाश मुनि नाम साहेब से मिलने पहुंचे। इस दौरान गृह मंत्री ने शरारती तत्वों और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। देर रात में ही कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं कई लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल घटनास्थल पर फोर्स तैनात है।

शहर चुने