भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में हुए दोहरे मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी एएसआई ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वो पत्नी और साली की हत्या के बाद एक एसआई को मारने वाला था। उसे शक था कि उसकी पत्नी और एसआई के बीच अवैध संबंध है। (Bhopal Double Murder Case)
एसआई ने बताया कि फरारी के दौरान उसकी प्लानिंग ग्वालियर में पदस्थ एक एसआई की हत्या करने की थी। उसे अपनी पत्नी और उसच एसआई के बीच अवैध संबंध होने का शक था। (Bhopal Double Murder Case)
Bhopal Double Murder Case : ASI ने की पत्नी और साली की हत्या, चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट
आत्महत्या का था प्लान
एएसआई ने बताया कि एसआई की हत्या के बाद उसका सुसाइड करने का प्लान था। लेकिन इससे पहले ही वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस को आरोपी की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने पत्नी के अवैध संबंध, साली द्वारा पत्नी को भड़काने तथा पति-पत्नी के बीच सुलह न होने देने का जिक्र किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक मंडला के मवई थाने में पदस्थ एएसआई योगेश मरावी अपनी पत्नी विनीता (37) और साली मेघा(32) की हत्या करने किराए के वाहन से अवकाश लेकर भोपाल आया था। उसकी शादी बालाघाट निवासी विनीता से 17 साल पहले हुई थी। बीते 5 साल से दोनों में विवाद चल रहा था। विनीता भोपाल में अपनी छोटी बहन मेघा के साथ भोपाल में रहती थी।
मंगलवार को योगेश और विनीता के तलाक के पेपर तैयार होने वाले थे। इससे पहले योगेश ने भोपाल आकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि योगेश कुछ दिन पहले भी विनीता से मिलने आया था। तब विनीता ने दरवाजा नहीं खोला। उसे आशंका थी कि वो गुस्से में उसके साथ कुछ भी कर सकता है। इसलिए मंगलवार को योगेश कामवाली बाई के पीछे-पीछे वह पत्नी-साली के फ्लैट पर पहुंचा और दरवाजा खुलते ही बाई को धक्का देकर अंदर घुस गया।