International Yoga Day : प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीरियों के बीच किया योग, बोले – ‘यह विद्या के साथ विज्ञान भी’

श्रीनगर। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग (International Yoga Day) दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आयोजित विशेष योग कार्यक्रम में शिरकत की। पहले यह कार्यक्रम विश्व प्रसिद्ध डल झील के किनारे सुबह साढ़े छह बजे होना था लेकिन बारिश होने के कारण इसे शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र में शिफ्ट किया गया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों में योग के जिस गति से फैला है उससे पुरानी सभी धारणाएं बदली हैं। यह अब सीमित दायरे से बाहर निकल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘आज कश्मीर की धरती से मैं दुनिया भर के सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) की बधाई देता हूं। दस साल पहले मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। भारत के प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 2015 में दिल्ली के कर्तव्यपथ पर 35,000 लोगों ने एक साथ योग किया।’

MP News : ‘योग मतलब मन और आत्मा का जुड़ाव’, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बोले सीएम डॉ. मोहन यादव

‘योग सिर्फ विद्या नहीं बल्कि विज्ञान है’

पीएम मोदी ने कहा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की भूमि योग साधन की भूमि है। इससे उत्पादकता और सहनशक्ति बढ़ती है। इससे नए अवसर पैदा होते हैं। ये केवल विद्या नहीं बल्कि विज्ञान है। आज योग पर रिसर्च हो रही है।

उन्होंने आगे कहा कि आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, योग को लेकर लोगों में आकर्षण बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री साय ने हजारों लोगों के साथ लगाया ध्यान, बोले – ‘ शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की प्रक्रिया है योग’

‘योग सीखने भारत आ रहे दुनियाभर के लोग’

पीएम ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज दुनियाभर से लोग योग सीखने के लिए भारत आ रहे हैं। वर्तमान में दुनिया एक नई योग इकोनॉमी को आगे बढ़ती देख रही है। यह पर्यटन का नया ट्रेंड बन गया है। बाजारों में योग से जुड़े कपड़े और उपकरण बड़े पैमाने पर मिल रहे हैं। कई लोग अपनी फिटनेस के लिए पर्सनल योग ट्रेनर तक रख रहे हैं। यहां तक कि कंपनियां भी अपने वर्कर्स के लिए योग प्रोग्राम शुरू कर रही हैं। इन सबसे रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।