MP News : आकाशीय बिजली की चपटे में आए 5 लोग, 4 ने तोड़ा दम, एक की हालत गंभीर

ग्वालियर। मध्यप्रदेश (MP News) के ग्वालियर में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हुआ। खेत का सीमांकन करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में 5 लोग आ गए। जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया। घायल को जिसे उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Kisan Samman Nidhi : क्या आपके अकाउंट में आए योजना की 17वीं किस्त के पैसे? इस तरह लें जानकारी

खेत में चल रहा था सीमांकन का कार्य

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर (MP News) जिले के करहिया गांव में सीमांकन का काम चल रहा था। दरअसल, गांव के दो निवासी विक्की जाटव और सोनू जाटव के बीच खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते पटवारी जमीन का सीमांकन करने के लिए वहां पहंचे थे। जब पटवारी के सीमांकन करने की सूचना मेड़ से लगे खेतों के किसानों को लगी तो वह भी वहां पहुंच गए।

अचानक बदला मौसम

सीमांकन के दौरान मौसम अचानक से बदल गया। तेज हवाएं चलने लगी और फिर बारिश शुरू हो गई। इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोग पास में बने फॉर्म की झोपड़ी और कुछ जामुन के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस दौरान जामुन के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में पेड़ के नीचे खड़े पांच लोग आ गए।

चार की मौत, एक घायल

इस हादसे में 50 साल के पप्पू परमार, 65 साल के कुकू तिवारी, 30 साल के हरी सिंह कुशवाह और 40 साल के बल्ली कुशवाह की मौत हो गई। वहीं 22 साल के उदयभान सिंह कुशवाह बुरी तरह झुलस गए। रात होने के चलते चारों मृतकों के शवों का पीएम सुबह कराया जाएगा।

हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक मोहन सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों से बात कर उन्होंने एबुंलेंस को बुलवाया। जिसके बाद घायल उदयभान कुशवाहा को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया।

MP Weather : इंतजार हुआ खत्म, इस दिन एमपी में एंट्री लेगा मानसून

 

 

 

शहर चुने