भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, यही वजह है कि यहां क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन चाकूबाजी, लूटपाट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला आशोका गार्डन थाना इलाके का है। जहां मंगलवार की रात एक युवक को सरेराह चाकू घोंपकर मार डाला। मृतक गुटका फैक्ट्री में मजदूरी करता था। हत्या करने वाले दोनों युवक रिश्ते में सगे भाई हैं। वह दोनों मृतक के साथ फैक्ट्री में काम करते थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। (Bhopal Crime News)
सामने आई हत्या की वजह
जानकारी के मुताबिक आरोपियों का एक ठेकेदार से किसी बात पर विवाद हो रहा था, उसी समय युवक वहां आ पहुंचा। जिसे देखकर आरोपियों को शक हुआ कि ठेकेदार ने युवक को लड़ने के लिए बुलाया है। इस पर एक भाई ने पहले युवक के सीने पर चाकू से वार किया, उसके बाद उस पर लात-घूंसे बरसाए। इसके बाद युवक उठकर कुछ दूर तक चला और गिर गया। इसके बाद ठेकेदार और एक युवक घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। (Bhopal Crime News)
Indore : ‘किसी ओर से बात करती थी..’, बीएड स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, लेडी कॉन्स्टेबल से था अफेयर, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप
बदायूं का रहने वाला था युवक
टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक का नाम राहुल पाल (21) है जो कि मूल रूप से गूरा बरेला बदायूं का रहने वाला था। वह दो महीने पहले ही अपने गांव से भोपाल काम करने आया था। वह सुभाष कॉलोनी में अपने चचेरे भाई सुरजीत के साथ किराए के मकान में रहता था और गुटका फैक्ट्री में मजदूरी करता था।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात राहुल खाना खाकर अपने दोस्त आर्यन के साथ टहलने निकला था। रास्ते में श्याम ठेकेदार से लोकेश व भूपेंद्र सूर्यवंशी के बीच विवाद हो रहा था। आरोपी लोकेश व भूपेंद्र ने राहुल को देखा तो उन्हें लगा कि उसे ठेकेदार ने बुलाया है। इससे नाराज होकर दोनों ने राहुल पर हमला कर दिया।
आरोपी लोकेश ने चाकू से राहुल के सीने पर एक के बाद एक वार किए, जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आर्यन डर की वजह से वहां से भाग गया और अपनी जान बचाई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
अशोका गार्डन टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया, पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से वो चाकू भी बरामद किया है, जिससे उन्होंने राहुल की हत्या की थी। अब पुलिस उन्हें बुधवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश करेगी।