इंदौर। इंदौर में बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने का एक और मामला सामने आया है। शहर के एबी रोड स्थित प्रेस कॉम्पलेक्स की एक बिल्डिंग से 11वीं के छात्र ने कूदकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस को उसके पास से एक अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने कई बार सॉरी के साथ लिखा है, ‘ भगवान के लिए आप सभी मुझे माफ कर दीजिए। मौत एक सच्चाई है, जिसे हम सभी को स्वीकारना होगा और आगे बढ़ाना होगा। सभी का जीवन उज्जवल हो, सेहतमंद हो। मैं सामान्य बच्चा नहीं हूं फिर वापस आउंगा’। (Indore suicide case)
रतलाम में दर्दनाक हादसा, चलती ट्रेन से गिरी मां को बचाने के लिए कूदा बेटा, मौत
बताया जा रहा है कि छात्र बीते कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। उसने हाल ही में कई बार अपने रूम मेट से भी कहा था कि गणेश जी चले गए, वो भी चला जाएगा। एमआईजी पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार सुबह सात बजे की है। मृतक छात्र का नाम विनायक है वह मैहर जिले का रहने वाला था। वह इंदौर में स्वदेश भवन के चौथे माले स्थित नीलगिरी हॉस्टल में रहता था। (Indore suicide case)
योगा करने छत पर गया था
पुलिस के मुताबिक छात्र रोज के जैसे आज भी हॉस्टल की छत पर योगा करने गया था। कुछ समय बाद हॉस्टल के गार्ड को कुछ गिरने की तेज आवाज आई। जिसके बाद गार्ड ने वहां जाकर देखा तो विनायक खून से लतपथ पड़ा हुआ था, गिरने के कुछ समय बाद ही उसने दम तोड़ दिया था।
बहन भी उसी हॉस्टल में रहती है
सूचना मिलते ही एमआईजी पुलिस मौके पर पहुंची। विनायक की बहन सिमरन और उसके जान पहचान वाले उसे हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र की बहन सिमरन भी उसी हॉस्टल में नीचे के फ्लोर पर रहती है। वह भी वहीं पढ़ाई करती है।
बीते 5 महीने में सातवीं घटना
बता दें कि इंदौर में लगातार युवा बिल्डिंग की छत से कूदकर सुसाइड कर रहे हैं। अप्रैल में बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा 17वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। इसके बाद 18 जून को सातवीं क्लास की स्टूडेंट ने 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। जून महीने की ही 24 तारीख को टीसीएस प्रोजेक्ट मैनेजर 8वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 28 जून को रियल एस्टेट कंपनी काम करने वाली बुलबुल चंदेल अपने ऑफिस की बिल्डिंग से कूद गई थी। इसके बाद इसी महीने 6 सितंबर को 32 साल की लेडी एसआई ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था।