मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कल से होगी जोरदार बारिश, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पर इस साल मानसून मेहरबान है। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां के 38 जिलों में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। श्योपुर, मंडला, सिवनी और भोपाल ऐसे जिले हैं जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं इंदौर, रीवा और उज्जैन इस मामले में अभी पिछड़े हुए हैं। हालांकि इन जिलों में मानसून सीजन का कोटा पूरा हो सकता है क्योंकि 23 सितंबर से प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश होगी। (MP-CG Weather Alert)

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 23 सितंबर से लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी देखने को मिलेगी। इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा, जो सितंबर के आखिरी सप्ताह तक जारी रहेगा। (MP-CG Weather Alert)

ग्वालियर में डेंगू हुआ जानलेवा, 35 साल के युवक ने तोड़ा दम, दो दिन में सामने आए 55 मरीज

भीगेंगे ये जिले

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के भोपाल, इंदौर, देवास, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में गरज-चमक, तेज हवा और हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में धूप खिली रहेगी।

छत्तीसगढ़ में 23 से झमाझम बारिश

छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से बारिश पर ब्रेक लगा था, जिस वजह से दिन का तापमान बढ़ गया था। लेकिन अब 23 सितंबर से एक बार फिर राज्य में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों तक रायपुर, दुर्ग और कांकेर संभाग में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही विभाग ने बस्तर संभाग के बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों में मानसून की विदाई को 8 दिन बचे हैं। लेकिन इस बार भी पिछले साल के जैसे ही मानसून अक्टूबर के महीने में विदा हो सकता है।

शहर चुने