लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का बूथ माइक्रो मैनेजमेंट

भोपाल, विवेक राणा। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पार्टी की तरह इस बार कांग्रेस भी बूथ मैनेजमेंट पर काम करती दिखाई दे रही है… हालांकि प्रदेश के करीब 64 हजार बूथों में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं की फौज तैनात रहेगी… जिसके लिए युवा कांग्रेस की टीम ने युवा टोली का गठन करेंगी .. हालांकि युवा टोली बीजेपी के संकल्प पत्र को याद दिलाएगा, तो वही राहुल गांधी की गारंटीयों को जमीनी स्तर पर ले जाने का काम किया जाएगा… आइए देखते हैं ये रिपोर्ट…

कांग्रेस प्रदेश के 64 हजार से ज्यादा बूथों पर युवाओ की फ़ौज रहेगी तैनात
युवा कांग्रेस हर बूथ पर युवा टोली का करेगी गठन
युवा टोली में 5 सदस्यों की होगी नियुक्ति
टोली का मुख्य फोकास बूथ के युवाओ पर होगा
युवा टोली में सोशल मीडिया वॉरियर्स में होंगे शामिल
युवा टोली राहुल गांधी के वचनों को ले जायेगी घर-घर

राम मंदिर के निर्माण के बाद भले ही पूरे देश में मोदी लहर देखने को मिल रही है… तो वहीं मध्य प्रदेश में भी मोदी लहर के चलते कांग्रेस पार्टी भी अपनी रणनीति माइक्रो मैनेजमेंट की तरह करती दिखाई दे रही है… हालांकि जहां बीजेपी कई चुनाव में अपने बूथों पर काम कर चुनाव जीती है.. तो वही इस बार कांग्रेस पार्टी भी अपने बूथों पर काम कर रही है.. हालांकि कांग्रेस इस बार युवा टोली की मदद से बूथों पर काम करेंगी… वही युवा फौज हर बूथ पर तैनात करने की कोशिश पर कांग्रेस लगी है.. वहीं हर बूथ पर पांच युवा सदस्यों की टोली नियुक्त करेंगी … जिसमें से एक व्यक्ति सोशल मीडिया एक्सपर्ट भी टोली पर रहेगा… जो सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल गांधी की गारंटीयों को लोगों तक पहुंचने का काम करेगा।

युवा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले भी बूथ स्तर पर टीम बनाई थी…अब तय किया गया है कि बूथ स्तर की हर टीम में पांच-पांच कार्यकर्ता रहेंगे..इनमें एक या दो ऐसे होंगे जो इंटरनेट मीडिया के काम में दक्ष हैं… उनके पास बूथ के सभी मतदाताओं की सूची रहेगी… इस आधार पर वह उनके संपर्क करेंगे… हालांकि चुनाव मतदान दिवस के दिन के लिए भी यह टीम तैयारी करेगी.. यह टोली मतदाताओं से संपर्क करेगी… उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेगी… अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग लें इसके लिए भी टीम मतदाताओं को प्रेरित करेगी… हालांकि बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी कितने ही युवाओं को जोड़ने का काम कर ले मगर प्रदेश का युवा सच्चाई जानता हैै।

चुनाव को जीतने के लिए जहां बीजेपी पार्टी कई रणनीति बना चुकी है ,तो वहीं कांग्रेस पार्टी अब युवा टोली की मदद से चुनाव जीतने पर फोकस कर रही है.. अब देखना होगा कि युवा टोली का माइक्रो मैनेजमेंट कितना सफल होता है, जिससे कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव में जीत की जगह मिल सके।

 

शहर चुने