2 सौ साल पुरानी बिल्डिंग में लगी आग, सरकारी दस्तावेज जलकर खाक

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की सरकारी बिल्डिंगों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज ग्वालियर की लेखा ऑडिट शाखा की पुरानी बिल्डिंग में आग लग गई। यहां पर लोकल फंड के महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। यह दस्तावेज पूरे मध्य प्रदेश के हैं। जो महाराज बाड़े की पुराने महालेखाकार लेखा ऑफिस में रखे हुए थे। जिसमें आज सुबह आग लग गई।

निगम और प्रशासन का अमला भी मौके पर

6 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस बिल्डिंग में यह कार्यालय मौजूद है, वह लगभग 200 साल पुरानी है। जिसके कारण आग बुझाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत का समाना करना पड़ रहा है। क्योंकि बिल्डिंग पुरानी होने के कारण उसकी पटियां गिर रही हैं। मौजूद लोगों के मुताबिक घटना अल सुबह की है, कई सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज बिल्डिंग के अंदर रखे हुए थे। जो जल गए हैं। वहीं निगम और प्रशासन का अमला भी मौके पर पहुंच गया है। उनके मुताबिक घटना के कारण फिलहाल स्पष्ट नही हैं, घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

शहर चुने