पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 47 IPS अफसरों के तबादले

भोपाल। एमपी में बड़ा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। आचार संहिता से पहले बड़ी सर्जरी कर 47 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि चुनाव से पहले ही कई बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। इससे पहले 47 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।

देखें ये लिस्ट

गोविंद प्रताप सिंह, डीजी जेल
पवन कुमार श्रीवास्तव, एडीजी, पीएचक्यू
नवनीत भसीन, डीआईजी, उज्जैन
अमित सिंह, एडिशनल कमिश्नर, इंदौर
ओम प्रकाश त्रिपाठी, डीआईजी, ग्रामीण भोपाल
मोनिका शुक्ला, डीआईजी, पीएचक्यू
महेश चंद्र जैन, डीआईजी नारकोटिक्स, इंदौर
साकेत प्रकाश पांडे, डीआईजी, रीवा
अमित सांघी, डीआईजी, एसएएफ, भोपाल
बीरेंद्र कुमार सिंह डीआईजी, पीएचक्यू
प्रशांत खरे, डीआईजी, नर्मदापुरम
अगन जैन होंगे SP छतरपुर
निवेदिता गुप्ता, SP सिंगरौली
विनीत कुमार जैन, SP अशोकनगर
मनोज कुमार राय होंगे खंडवा SP
अमन सिंह राठौर, SP शिवपुरी
वाहनी सिंह को डिंडौरी SP बनाया गया
आदित्य मिश्रा, SP राजगढ़
श्रुतकीर्ति सोमवंशी को दमोह SP बनाया गया
धर्मराज मीना, SP खरगोन
अभिषेक आनंद, SP श्योपुर
हितिका वासल, SP, PTS इंदौर
मृगाली डेका, SP रेल भोपाल
संतोष कोरी, SP रेल इंदौर

शहर चुने