पहरेदार में अब बात करेंगे ग्वालियर की। यहां भरोसे का कत्ल कर एक नौकर ने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया। क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखिए पहरेदार की ये रिपोर्ट…
ग्वालियर। ग्वालियर में छात्रा के साथ सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक नौकर ने भरोसा का कत्ल किया और मालिक की पोती को अपनी हवस का शिकार बनाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया। जिले के बिजौली थाना पुलिस के अनुसार छात्रा के परिवार ने उसके लापता होने की शिकायत की थी। पुलिस ने जब छात्रा की तलाश शुरू की, तो कई चौंकाने वाले जानकारी मिली। पुलिस को पता चला कि छात्रा के ताऊ के घर काम करने वाला नौकर राहुल जाटव भी कई दिनों से लापता है। इसके बाद पुलिस ने नौकर राहुल जाटव की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। राहुल की लोकेशन आगरा में मिली। इस लोकेशन तक पहुंचने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित की।
-नौकर ने किया अपहरण
-अगवा कर छात्रा को ले गया आगरा
-पुलिन ट्रेस की आरोपी की लोकेशन
-छात्रा के साथ लापता था आरोपी नौकर
-पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
पुलिस की स्पेशल टीम लोकेशन को ट्रेक करते हुए आगरा पहुंची। यहां आरोपी राहुल के ठिकाने पर छात्रा मिली। छात्रा के बाद पुलिस ने आरोपी राहुल जाटव को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद छात्रा के बयान दर्ज किए। छात्रा ने अपने बयानों में पुलिस को बताया कि आरोपी ने कुछ दिन पहले घर में अकेली पाकर उसके साथ गलत काम किया था। आरोपी ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाया था। इसी वीडियो से आरोपी छात्रों को धमकी दे रहा था। बदनामी की डर से छात्रा ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को नहीं बताई। इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि आरोपी ने किसी अन्य घटना को तो अंजाम दिया है या नहीं। साथ ही उससे जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।