टीला जमालपुरा में इमाम को हटाने को लेकर विवाद, जमकर हुई फायरिंग

भोपाल। वेब सीरीज़ मिर्जापुर की तर्ज पर चला भोपाल। दो पक्षों के बीच विवाद हुआ और मामला आगे बढ़ने की वजह से आपस में फायरिंग हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी फोर्स तैनात की और दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामला टीला जमालपुरा का बताया जा रहा है।

बता दें रमजान के इस पावन पर्व पर दो पक्षों के बीच विवाद छिड़ गया। दरअसल पूरा मामला टीला जमालपुरा में इमाम को हटाने के चलते हुआ। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है, जहाँ साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों पक्ष आपस में आक्रोशित होकर झगड़ा कर रहे हैं।

जानकरी मिलते ही पुलिस फाॅर्स मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाने के लिए अपनी फाॅर्स को तैनात किया। बता दें पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, कार्रवाई चालू कर दी है।

शहर चुने