भिलाई। आजकल के ज़माने में लोगों की दीवानगी इस कदर बढ़ गई है कि लोग अपनी चाहत को पाने के लिए किसी की जान के दुश्मन बन जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ एक पिता ने अपनी बेटी से छेड़छाड़ रोकने के लिए उसके व्हाट्सएप से डीपी हटा दी। इससे नाराज होकर 6 से ज्यादा मनचलों ने लड़की के पिता पर कटर से जानलेवा हमला कर दिया। छावनी थाना क्षेत्र के बैकुंठधाम में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल हुडको क्वार्टर बैकुंठ धाम वार्ड 33 का रहने वाला जयप्रकाश अपनी बेटी के साथ रहता है। और वह रोजी मजदूरी करता है। उसने कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि मनचले उसकी बेटी को आये दिन छेड़ते रहते थे। एक दिन जयप्रकश मजदूरी करके लौट रहा था तब उसने देखा कि आरोपी लड़के मोबाइल में जयप्रकाश की बेटी का फोटो एक-दूसरे को दिखा रहे थे। यह देख पिता का ग़ुस्सा फूटा और घर पहुँचते ही पिता ने बेटी के व्हाट्सएप से उसकी फोटो (प्रोफाइल पिक्चर ) हटा दी। उसके बाद जयप्रकाश उन लड़कों के पास गया और उन्हें दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी।
पिता पर कटर से जानलेवा हमला
जब पिता ने व्हाट्सप्प से डीपी हटा दी और मनचलों को चेतावनी दी, इससे मनचलों को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने लड़की के पिता को जान से मारने की साजिश रची। बुधवार को मौका पाकर बदमाशों नें लड़की के पिता पर कटर से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे जयप्रकश का सिर बुरी तरह से फट गया। फिलहाल उपचार जारी है।
पुलिस जांच में जुटी
इस पूरे मामले में 6 लड़के शामिल थे। जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है, पुलिस का कहना है कि आरोपियों को ढूंढते ही पुलिस उन पर कड़ी कार्रवाई करेगी।