मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena News) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक खेल-खेल में एक मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
दरअसल, सातवीं क्लास (Morena News) में पढ़ने वाला एक छात्र अपने दोस्तों के साथ मिलकर सोशल मीडिया रील बना रहा था। फांसी की एक्टिंग करने के लिए उसने गले में फंदा डाला हुआ था। इस दौरान अचानक फंदे से गला कसने और दम घुटने के चलते उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मृतक बच्चे का नाम करन परमार है, उसकी उम्र 11 साल थी और वह सातवीं कक्षा में पढ़ता था। वह शनिवार की शाम करीब 6 बजे अपने दोस्तों के साथ एक खाली पड़े प्लॉट में खेल रहा था।
किसानों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में ‘मामा’, इस योजना के तहत 3 साल तक देंगे पैसा
इस दर्दनाक घटना वीडियो सामने आया है। जिसमें नजर आ रहा है कि खाली प्लॉट में लगे पेड़ से एक फांसी का फंदा लटका हुआ है। जिसको गले में डालकर मृतक लड़का करण सुसाइड करने की एक्टिंग कर रहा है। जिसका वीडियो उसका दोस्त बना रहा है।
इस दौरान फंदा अचानक से कसा गया और करन का दम घुटने लगा। कुछ समय पहले फांसी लगने की एक्टिंग करने वाला करन सच में दम घुटने की वजह से तड़पने लगा। इसे देख वहां मौजूद उसके दोस्त करन की एक्टिंग समझते रहे।
कुछ समय बाद करन का हिलना बंद हो जाता है। जिसके बाद उसके साथ के बच्चे उसके पास जाते हैं। करन द्वारा बिल्कुल भी मूवमेंट न करने पर उसके सारे दोस्त वहां से भाग जाते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही करण के परिजन मौके पर पहुंचते हैं। वह करन को सीधे अस्पताल ले जाते हैं। लेकिन, तब तक काफी देर हो जाती है। डॉक्टरों की ओर से करण को मृत घोषित कर दिया जाता है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के मुताबिक हादसे के दिन करन स्कूल से घर आकर सीधे खेलने के लिए निकल गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक, करन खाली पड़े प्लॉट में नींव के ऊपर रखी दीवार पर खड़ा हुआ था। इस दौरान उसने अपने गले में फांसी का फंदा डाला हुआ था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और रस्सी टाइट हो गई। जिसकी वजह से दम घुटने से उसकी जान चली गई।