राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, मरीन ड्राइव पर कलेक्ट्रेट के ड्राइवर को मारा चाकू, मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गुंडे-बदमाश बेखौप होकर दिन-दहाड़े चोरी और खून जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मरीन ड्राइव का है जहां सोमवार तड़के तीन अज्ञात बदमाशों ने सरगुजा कलेक्टर ऑफिस के ड्राइवर को मार डाला और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है। (Raipur murder case)

साय सरकार के एंटी नक्सल अभियान को मिली एक और बड़ी कामयाबी, 3 महिला नक्सलियों समेत 4 ने किया सरेंडर

मृतक का नाम ईश्वर राजवाड़े है जो कि अंबिकापुर जिले का निवासी था। रविवार को सरकारी अधिकारी को लेकर रायपुर आया था। जानकारी के मुताबिक ईश्वर ने तेलीबांधा तालाब के पास गाड़ी लगाई थी, तभी तीन अज्ञात बदमाश वहां आए और उसका मोबाइल छीनने लगे। इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि लुटेरों ने ईश्वर पर चाकू से कई बार वार किया। (Raipur murder case)

मौके पर नहीं मिली मदद

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने युवक के पेट, पीठ और शरीर की अन्य जगहों पर चाकू से वार किया। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। इस दौरान उसने मदद भी मांगी, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। ज्यादा खून बह जाने और समय पर इलाज न मिलने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार चाकू मारने वाले तीनों बदमाश फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। वहीं मृतक के शव का पंचनामा कर पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि इससे पहले भी मरीन ड्राइव पर दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। बीते 16 सिंतबर को बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

शहर चुने