भोपाल। बीते कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में लड़कियों और महिलाओं से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले लगातार सामने आ रहे थे। लेकिन अब छात्र भी इस दुराचार का शिकार हो रहे हैं। दरअसल, राजधानी भोपाल में ऐसा मामला सामने आया है जिससे गुरू-शिष्य का पवित्र रिश्ता तार-तार हो गया है। यहां के कटारा हिल्स इलाके में संचालित एक पाइवेट स्कूल के शिक्षक ने छात्र का यौन शोषण किया था। छात्र पढ़ाई में कमजोर था वह बीते साल परीक्षा में फेल हो गया था, जिसे पास करने का लालच देकर शिक्षक ने उसकी इच्छा के खिलाफ उससे जबरन यौन संबंध बनाए। इसके साथ ही उसने छात्र का अश्लील वीडियो भी बना लिया, जिसके जरिए वो उसे ब्लैकमेल करता था। (bhopal crime news)
ग्वालियर में डेंगू हुआ जानलेवा, 35 साल के युवक ने तोड़ा दम, दो दिन में सामने आए 55 मरीज
आरोप शिक्षक बीते एक साल छात्र का यौन शोषण कर रहा था। कुछ दिनों पहले जब छात्र पी-2 परीक्षा में दो विषयों में फेल हुआ तो टीचर ने उसे बाहर मिलने के लिए बुलाया। छात्र ने इस बार हिम्मत करके उसकी शिकायत स्कूल में की। वहां से यह बात उसके परिजन तक पहुंची। जिसके बाद परिजननों ने कटारा हिल्स थाने में जाकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अप्राकृतिक कृत्य और पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज तक आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। (bhopal crime news)
पुलिस के मुताबिक आरोपी शिक्षक का नाम रितेश है। उसकी स्कूल में नियुक्ति तीन साल पहले 2021 में हुई थी। बीते साल जुलाई में स्कूल द्वारा आयोजित पी-1 एग्जाम में 16 साल के पीड़ित छात्र के कम नंबर आए थे। तब आरोपी शिक्षक ने उसके नंबर बढ़ाने और परीक्षा में पास करने का लालच देकर उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए थे।
कार में किया दुष्कर्म
आरोपी शिक्षक ने छात्र को बाहर आने का इशारा किया और अपनी कार में बैठाकर एकांत स्थान पर ले गया। जहां उसने कार में छात्र के साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही उसने छात्र का आपत्तिजनक हालत में वीडियो भी बना लिया। बीते एक साल में इसी वीडियो के जरिए टीचर ने छात्र को ब्लैकमेल किया और उसके साथ कई बार कुकर्म किया।
इस साल दो विषयों में फेल होने के बाद जब छात्र और आरोपित शिक्षक बात कर रहे थे तो उसे छात्र की क्लास टीचर ने सुन लिया। इसके बाद उन्होंने छात्र से पूरी बात पूछी और स्कूल की प्रिंसिपल को मामले से अवगत कराया।