GRP Action: ट्रेनों में चोरी करने वाली महिला गिरोह का भंडाफोड़, रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

जबलपुर। रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले महिला गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह की महिलाएं ट्रेनों में लोगों के बैग और पर्स के साथ सोने और चांदी की ज्वेलरी चुराती थीं। जीआरपी ने जबलपुर रेलवे स्टेशन से चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चोरी के करीब पौने दो लाख रुपए के सोने और चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं।(GRP Action)

पैरा खिलाड़ियों की खोज के लिए प्रदेश में चलेगा टैलेंट हंट, स्पोर्ट्स अकादमी में सीट भी होगी आरक्षित

महिलाओं ने वारदात को अंजाम देने किया कबूल

पकड़े गए गिरोह की महिलाओं ने कई वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। ये सभी महिलाएं नागपुर की रहने वाली हैं। फिलहाल कटनी से घटना को अंजाम देकर आरोपी महिलाएं लौटी थी। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर चोरी की फिराक में महिलाएं खड़ी थी। संदिग्ध अवस्था में खड़े होने पर जीआरपी ने पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया है।(GRP Action)

शहर चुने