Jashpur News: लुंगी-बनियान में झूमते हुए स्कूल पहुंचे मास्साब, बोले- हाजिरी लगाने आया हूं !

गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पाय…बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय । कबीर दास जी का ये दोहा अक्सर हम पढ़ते हैं और सुनते आ रहे हैं। जिसका अर्थ है कि जब गुरु और गोविंद (भगवान) दोनों सामने खड़े हों तो गुरू को प्राथमिकता देनी चाहिए क्योंकि गुरु ने ही भगवान से हमारा परिचय करवाया है।(Jashpur News)

बनियान-लुंगी में स्कूल पहुंचा शराबी हेडमास्टर

लेकिन कई बार इस महिमा पर दाग लगाने वाले शिक्षक भी नजर आ जाते हैं। आप खुद सोचिये कि कबीर ने जिस गुरु को भगवान तक जाने के रास्ते को दिखाने वाला बताया है, जब वही गुरू झूमता हुआ पाठशाला में पहुंच जाए, तो गुरुओं के प्रति छात्रों की धारणा बदलना स्वभाविक है। ऐसा ही एक मामला जशपुर से सामने आया है। जहां नशे में धुत गुरूजी बनियान और लुंगी में स्कूल पहुंच गए।(Jashpur News)

नशे में धुत होकर हाजिरी लगाने पहुंचे थे मास्साब

फरसाबहार क्षेत्र के खवसकानी स्कूल में नशे में धुत मास्साब पहुंचे तो एक शिक्षक ने उनसे पूछा कि वो नशे की हालत में स्कूल क्यों आए? जिसके बाद मास्साब बोले कि हाजिरी लगाने आए हैं। बताया जा रहा है कि शराबी शिक्षक से बच्चे और कर्मचारी सभी परेशान हैं। लेकिन स्कूल का हेडमास्टर होने की वजह से सब चुप्पी साधे रहते हैं।(Jashpur News)

सहायक अध्यापक ने बनाया वीडियो

हालांकि नशे में धुत मास्टर साहब जब स्कूल पहुंचे तो सहायक शिक्षक ने पहले तो उनको फटकार लगाई, उसके बाद उनका वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया।(Jashpur News)

युगपुरुष धाम आश्रम की एक और बच्ची की मौत, अब तक 11 बच्चों की जा चुकी है जान

बीईओ ने आलाधिकारियों को भेजी रिपोर्ट

वीडियो वायरल होने पर फरसाबहार बीईओ दुर्गेश देवांगन ने कहा कि वीडियो के आधार पर रिपोर्ट तैयार करके आलाधिकारियों को भेज दी गई है।

शहर चुने