Yugpurush Ashram: युगपुरुष धाम आश्रम की एक और बच्ची की मौत, अब तक 11 बच्चों की जा चुकी है जान

इंदौर: चर्चित युगपुरुष धाम अनाथ आश्रम में एक और बच्ची की मौत के बाद प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं।इससे पहले भी इसी आश्रम में 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस बार प्रशासन की निगरानी में कमी की बात सामने आई है। जहां अबकी बार आश्रम में 2 साल की बच्ची की मौत हुई है। जिसे उसके दादा यहां लेकर आए थे।(Yugpurush Ashram)

15 दिन पहले ही आई थी बच्ची

शहर के पंचकुइया स्थित युगपुरुष धाम अनाथ आश्रम में 15 दिन पहले आई एक बच्ची की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। सिया नाम की बच्ची जन्म से ही दिव्यांग थी, बच्ची के दादा गौरी शंकर ने उसे आश्रम में छोड़ा था। चार दिन पहले अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां सोमवार शाम उसकी हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।(Yugpurush Ashram)

प्रशासन की लापरवाही आई सामने

आश्चर्य की बात ये है कि महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारियों को इस बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यह आश्रम पहले भी चर्चाओं में रहा है जब 29 जून से 2 जुलाई के बीच 10 बच्चों की मौत और 90 बच्चे बीमार हो गए थे। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आश्रम के पदाधिकारियों को हटा दिया था।(Yugpurush Ashram)

MP में 11 अगस्त से शुरू होगी तिरंगा यात्रा, स्वतंत्रता दिवस पर डेढ़ करोड़ घरों में तिरंगा फहराएगी बीजेपी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो सकेगा खुलासा

हालांकि, सिया की मौत के बाद उसके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। वो अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकीय हस्तक्षेप के बावजूद सिया की मौत हो गई। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के कारणों का पता चल सके और यह देखा जा सके कि कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हुई थी।

शहर चुने