chhattisgarh weather : भीषण गर्मी के चलते आगे बढ़ीं स्कूलों की छुट्टियां, शिक्षा मंत्री ने बताया किस दिन खुलेगा स्कूल

रायपुर। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh weather) इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। राज्य में मानसून की एंट्री पर अचानक ब्रेक लग गया है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए बड़ा फैसला किया है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक के अवकाश का ऐलान कर दिया है। अब 26 जून से स्कूल खुलेंगे। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि राज्य में पड़ रही तेज गर्मी और हीटवेव के चलते यह फैसला लिया गया है।

Chhattisgarh Politics : ‘बीजेपी जितनी सीटें तो कांग्रेस पिछले 3 चुनावों को मिलाकर नहीं जीत सकी’, भूपेश बघेल के मध्यावधि चुनाव वाले बयान पर बोले सीएम साय

बता दें कि राज्य (chhattisgarh weather) के ज्यादातर इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही है। हीटवेव से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। लू और धूप से बच्चे तो छोड़िए बड़ी उम्र के लोग भी परेशान हैं। इस मौसम में बच्चों के स्कूल जाने को लेकर उनके परिजनों में चिंता बनी हुई है।

मानसून की दस्तक के बाद नहीं हो रही बारिश

राज्य (chhattisgarh weather) में मानसून ने प्रवेश कर लिया है लेकिन इसके बावजूद भी तापमान कम नहीं हुआ है। बस्तर और राजधानी रायपुर में पानी गिरने के बाद अभी भी उमस और गर्म हवाएं चल रही हैं। वहीं प्री मानसून गतिविधियों के चलते राज्य में दो तरह का मौसम बना हुए है। कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही है तो कहीं हीटवेव चल रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक अभी दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य की उत्तरी सीमा के पास रुका हुआ है। इसके आगे बढ़ने के लिए अब परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं। आने वाले 3 से 4 दिन में इसके राज्य के अधिकांश हिस्सों में पहुंचने की संभावना है।

Chhattisgarh BJP : विधायक रहेंगे या दिल्ली जायेगें? बृजमोहन अग्रवाल ने खुद किया साफ