पीडीएस घोटाले को लेकर 5 सदस्यीय जांच समिति गठित

रायपुर: तत्कालीन कांग्रेस सरकार में हुए राशन घोटाले की जांच का रास्ता साफ हो गया है। अब PDS के तहत संचालित राशन दुकानों की जांच होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा ने 5 सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। बीजेपी विधायक पुन्नूलाल मोहले को इस जांच समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। पूर्ववर्ती सरकार पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा के चावल घोटाले का आरोप था । जिसको लेकर बीजेपी विधायकों ने इस मुद्दे को सदन में उठाया था।5 member inquiry committee formed regarding PDS scam

सीईओ राजन ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

 

विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर बनाई गई समिति

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के आदेश पर ये समिति बनाई गई है। विधानसभा सचिव ने कांग्रेस सरकार में खाद्य मंत्री रहे अमरजीत भगत के मंत्रित्व काल में हुए राशन घोटाले के लिए विधानसभा समिति की घोषणा की है। इस पांच सदस्यीय समिति के सभापति पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नू लाल मोहले को बनाया गया है।  समिति में दो अन्य मंत्री राजेश मूणत और विक्रम उसेंडी को भी रखा गया है। साथ ही कांग्रेस के लखेश्वर बघेल और संगीता सिन्हा भी जांच समिति में हैं। जबकि विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा समिति के सचिव रहेंगे।5 member inquiry committee formed regarding PDS scam

 

समिति के अध्यक्ष से बैठक के लिए मांगी अनुमति

विधानसभा सचिव ने पत्र जारी करते हुए समिति की प्रथम बैठक के लिए सभापति से अनुमति मांगी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि फरवरी-मार्च, 2024 के सत्र में 6 फरवरी को पीडीएस के तहत संचालित दुकानों की जांच विषय पर सदन में चर्चा के दौरान उद्भुत विषयों की जांच हेतु समिति गठित की गई है। समिति की प्रथम बैठक कर जांच के बिंदु तय किए जाना है। सचिव ने सभापति पुन्नू लाल मोहले से समिति की प्रथम बैठक के लिए तारीख और समय तय करने का आग्रह किया है। 5 member inquiry committee formed regarding PDS scam

शहर चुने