मोहन Cabinet की बैठक आज, दुग्ध उत्पादकों को इंसेंटिव देने समेत कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक (Mohan Cabinet Meeting) आज (बुधवार) मंत्रालय में होगी। सुबह करीब 11 बजे होने वाली इस बैठक में दर्जन भर से ज्यादा अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। जिसमें सबसे प्रमुख सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के कार्य आवंटन नियमों में बदलाव का मुद्दा है। इसके साथ ही दूध उत्पादन करने वाले किसानों को इंसेंटिव देने जैसे फैसले भी हो सकते हैं।

आज होने वाली मीटिंग (Mohan Cabinet Meeting) में अधिकारियों की जिम्मेदारियों को लेकर प्रस्ताव मंजूर किए जा सकते हैं। इसके साथ ही ऊर्जा, तकनीकी शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट समेत अन्य डिपॉर्टमेंट के मुद्दों पर भी मोहन कैबिनेट की मीटिंग में चर्चा हो सकती है।

बीजेपी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, सीएम समेत दिग्गजों ने प्रभात झा को किया याद

दूध उत्पादक किसानों को 5 रुपए प्रति लीटर इंसेटिव

माना जा रहा है कि कैबिनेट में दूध उत्पादक किसानों को 5 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से इंसेटिव (बोनस) राशि देने का फैसला किया जा सकता है। इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग में कार्य आवंटन नियमों में बदलाव का प्रस्ताव लाया जा सकता है।

प्रदेश में बुधवार से बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना

इसके साथ ही रीवा जिले में आईटीआई के लिए पदों की स्वीकृति को मंजूरी दी जाएगी। वहीं, ऊर्जा विभाग से जुड़े प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में चर्चा की जाएंगी। इसके साथ ही फाइनेंस मैनेजमेंट के पद स्वीकृत किए जाने को भी मंजूरी दी जा सकती है।

बता दें कि सीएम मोहन यादव आज Invest MP: Road to GIS 2025 के लिए इन्वेस्टर्स को इनवाइट करने बेंगलुरु रवाना होंगे। इससे पहले मंत्रालय में सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

शहर चुने