विधानसभा का घेराव करने निकले कांग्रेसियों पर पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन, मेयर एजाज ढेबर समेत कई कार्यकर्ता हुए चोटिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की मौजूदा कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेसी (Congress assembly siege) आज विधानसभा का घेराव करने निकले। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने 5 लेयर बैरिकेडिंग की थी। हालांकि, वह केवल पहली बैरिकेडिंग ही तोड़ सके। इसके बाद पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया और कांग्रेसियों को आगे बढ़ने से रोक दिया।

बलौदाबाजार हिंसा को लेकर सदन में तीखी नोक-झोंक, 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही

पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हुई झड़प

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प (Congress assembly siege) भी हुई। बैरिकेड को पार करने के दौरान मेयर ऐजाज ढेबर की पुलिस के साथ तीखी बहस हुई। हालांकि चोटिल होने के बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया और वह बीच में ही प्रदर्शन छोड़कर चले गए। इस तरह पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त के चलते कांग्रेसी दूसरे बैरिकेड को पार नहीं सके और वापस लौट गए।

बता दें कि कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने रायपुर के स्कूलों की छुट्टी कर दी थी। जिसकी वजह से करीब 15 हजार बच्चे स्कूल नहीं जा पाए थे। इसके अलावा इस दौरान शहर के कई रूट भी डायवर्ट किए गए। जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बारिश के चलते नहीं पहुंची भीड़

राज्य में कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा के घेराव करने का ऐलान किया था। हालांकि बारिश की वजह से पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन स्थल तक नहीं पहुंच सके।

विधानसभा के घेराव से पूर्व कांग्रेस नेताओं की प्रदर्शन स्थल पर सभा हुई। जिसमें पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पायलट ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार रायपुर से नहीं बल्कि दिल्ली ऑपरेट हो रही है। वो नींद में है, इसलिए हम जगाने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से ऐसा व्यापक विरोध प्रदर्शन दो-तीन साल बाद होता है। लेकिन, छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के 6 माह बाद ही ऐसी नौबत आ गई।

शहर चुने