भोपाल। इस साल देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस मौके पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Politics) में सियासी रंग देखने को मिलेगा। एक तरफ जहां सत्ताधारी बीजेपी विभाजन विभीषिका दिवस मनाएगी। तो वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। जानकारी के मुताबिक बीजेपी इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य स्तर पर करेगी। इसके साथ ही बीजेपी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जाएगा। आज इसे लेकर बीजेपी की बैठक होगी, जिसमें कार्यक्रम की रुपरेखा तय की जाएगी।
14 अगस्त (Madhya Pradesh Politics) को बीजेपी यह दिवस को मनाएगी। जिसे इसी दिन साल 1947 को हुए बंटवारे में विस्थापन का दर्द झेलने वाले लोगों की याद में मनाया जाएगा।
फर्जी बिल घोटाला मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, 12 जगहों पर मारे छापे, 1.30 करोड़ की नगदी और 3 करोड़ की FDR बरामद
कांग्रेस करेगी आंदोलन
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस अंग्रेजों के खिलाफ 1942 में महात्मा गांधी की अगुवाई में हुए अगस्त क्रांति आंदोलन से प्रेरणा लेकर मध्यप्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी। इसके तहत कांग्रेस पूरे महीने में बैक-टू-बैक चार आंदोलन करेगी। पहला आंदोलन आज इंदौर में नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में होगा।। इसके बाद दूसरा 9 अगस्त लहार में, तीसरा 13 अगस्त को उज्जैन में जबकि चौथा 30 अगस्त को भोपाल में होगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह समेत सभी पदाधिकारी, बड़े नेता और कार्यकर्ता इस आंदोलन का हिस्सा बनेंगे।
आंदोलन में कांग्रेस किसान, युवा, वचन पत्र के वादे, कर्ज, महंगाई, कानून व्यवस्था के मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। पार्टी के मुताबिक जिस तरह हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अगस्त क्रांति कर ब्रिटिशों के शासन को उखाड़ फेंका था। उसी से प्रेरणा लेकर हम भी अगस्त क्रांति लेकर आए हैं। इस तरह अगस्त का महीना मध्य प्रदेश की सियासत में काफी बवाल भरा रहने वाला है।