4 जून को मतगणना, शहर के कई रास्ते रहेंगे बंद

भोपाल: लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर कल यानि 4 जून को रोड डायवर्जन किया गया है। सुबह 6 बजे से पुरानी जेल परिसर के आस-पास प्रशासन की तरफ से रूट डायवर्ट किया गया है। Counting of votes on June 4सीआई कॉलोनी, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, होमगार्ड टर्निंग और कोर्ट चौराहे से पुरानी जेल की ओर आने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

 

‘मतगणना को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार’

 

मतगणना से संबंधित वाहनों का होगा आवागमन

इस दौरान मतगणना कार्य में संलग्न वाहन ही पुरानी जेल परिसर की ओर आ-जा सकेंगे। साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मैदा मिल से सेंट्रल स्कूल-1, स्टेट आईटी की ओर वाले रास्ते से कोर्ट से जेल की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। जबकि जहांगीराबाद से एमपी नगर की ओर आने-जाने वाले वाहन जिंसी चैराहा, बोगदा पुल, प्रभात चैराहा, सुभाष फाटक ओवर ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस होकर आवागमन कर सकेंगे।Counting of votes on June 4

मतगणना में लगे वाहन यहां होंगे पार्क

मतगणना में लगे वाहन जेल परिसर में पार्क होंगे। मतगणना में लगे एजेंटों के वाहन लाल परेड ग्राउंड, एमएलए रेस्ट हाउस और डीबी मॉल की ओर से आने वाले एजेंटों के वाहन वल्लभ भवन मार्ग के दोनों ओर पार्क होंगे। मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों के वाहन जेल परिसर तक जाएंगे और वहीं पार्क होंगे।Counting of votes on June 4

शाहपुरा में आज ट्रैफिक डायवर्जन

नगर निगम भोपाल द्वारा शाहपुरा क्षेत्र में शैतान सिंह चौराहे के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने नाले की कलवर्ट के निर्माण के चलते ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।ऑरा मॉल से हनुमान मंदिर 1100 क्वार्टर जाने के लिए देवी अहिल्या बाई चौराहा  से मनीषा मार्केट, कैंपियन स्कूल होते हुए हनुमान मंदिर 1100 क्वार्टर पहुंचा जा सकता है। कैंपियन तिराहे से E-7 होते हुए सांई बोर्ड, 12 नंबर, बसंत कुंज गेट से ईश्वर नगर गेट से वॉय मार्केट पहुंचा जा सकता है।Counting of votes on June 4

शहर चुने