Amarwada By Election Result: अमरवाड़ा में बीजेपी के कमलेश शाह जीते, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

छिंदवाड़ा ।अमरवाड़ा विधानसभा सीट उपचुनाव (Amarwada By Election Result) काृ फैसला हो गया। जहां अमरवाड़ा त्रिकोणीय मुकाबले में अचानक खेल बदला और अंतिम राउंड में BJP के कमलेश शाह ने बाजी मार दी। कमलेश शाह ने 3252 वोट से जीत दर्ज की।

3252 वोटों से बीजेपी की जीत

दरअसल, उपचुनाव के मुकाबले में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने 3252 वोट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में शुरू के तीन राउंड में बढ़त बनाने के बाद बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह लगातार दूसरे नंबर पर ही चल रहे थे। जबकि कांग्रेस के धीरन शाह लीड बनाए हुए थे। एक बार तो लगने लगा था कि अमरवाड़ा में बीजेपी की हार हो जाएगी, लेकिन अचानक से समीकरण फिर बदले और बीजेपी के कमलेश शाह 18वें राउंड में 800 वोटों से आगे निकल गए । इसके बाद 19वें राउंड में भी पकड़ बनाते हुए फइनल 20वें राउंड में जीत दर्ज कर ली। हालांकि अंतिम राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस ने विरोध जताते हुए रिकाउंटिंग की मांग की है।(Amarwada By Election Result)

विधानसभा उपचुनाव में मतदान

विधानसभा उपचुनाव में 79.74 फीसदी मतदान हुआ था, जो बीते लोकसभा चुनाव से 4 और बीते विधानसभा चुनाव से 9 फीसदी कम था।(Amarwada By Election Result)

बीजेपी ने झोंकी थी ताकत

बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उपचुनाव में सीएम मोहन यादव, मंत्री संपतिया उइके, प्रहलाद पटेल, सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना समेत आधा दर्जन नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी थी। प्रचार के दौरान सीएम मोहन यादव ने तीन बार क्षेत्र का दौरा किया। वहीं संपतिया उइके अमरवाड़ा में ही डेरा डाले रहीं। वहीं संगठन से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा और तमाम नेता प्रचार में जुटे रहे।(Amarwada By Election Result)

 निर्दयी पिता ने की बीमार बेटे की गला घोंटकर हत्या, खुद थाने में पहुंचकर दी जानकारी

अमरवाड़ा फतह करने में जुटे रहे दिग्गज

वहीं,लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद एक बार फिर कमल नाथ और नकुल नाथ ने अमरवाड़ा में चुनाव प्रचार किया। वहीं दूसरी ओर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व विधायक सुखदेव पांसे और कई आदिवासी विधायकों ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे रहे।

शहर चुने