BJP का जीत का संकल्प, हर बूथ पर 370 नए वोट हासिल करने का टारगेट

भोपाल, विवेक राणा। बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव मे 400 से ज्यादा सीटें जितने के दावे के साथ चुनावी मैदान में है। 400 सीट का लक्ष्य पूरा करने बीजेपी ने हर बूथ पर 370 नए वोट हासिल करने का टारगेट रखा हुआ है, लेकिन मध्यप्रदेश के 7 हजार से ज्यादा बूथ बीजेपी के विजय रथ को ब्रेक लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं को हर बूथ 370 नए वोट का संकल्प दिलाकर चुनावी मैदान में तैनात किया है। मध्यप्रदेश में भी बीजेपी सूबे के सभी 29 लोकसभा सीटे जितने के लिए हर बूथ पर 370 नए वोट का फार्मूला फ़ीट करने की जुगत में है पर बीजेपी नेताओ की प्रदेश के करीब 7 हजार 526 बूथ ने टेंशन बड़ा दी है। यह हम इसलिए बोल रहे है कि क्योकि यह वो बूथ है जिन पर बीजेपी करीब 16 सालो से जीती नही है। यही नहीं इनमे कई ऐसी कोई विधानसभाओ में आती है जिन्हें बीजेपी के दिग्गज नेताओं का गढ़ कहा जाता रहा है। दरअसल, बीजेपी के अंदर खाने की खबर ये है कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटे जितने पर काम शुरू किया था। जिसमें प्रदेश के सभी 64 हजार से ज्यादा बूथ पर वोटिंग के ट्रेंड पर रिपोर्ट तैयार की थी इस रिपोर्ट में उन बूथों की रिपोर्ट भी है। जहां 2008 के परिसीमन के बाद से पार्टी जीत नही पाई है। चौंकाने वाली बात ये है कि लगातार हारने वाले कई बूथ पार्टी के बड़े नेताओं की विधानसभाओ के भी है।

विधानसभा अध्यक्ष नरेद्र सिंह तोमर की विधानसभा दिमनी बीजेपी के लिए चुनौती बनी हुई है दिमनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 262 मतदान केंद्र है उनमें से 44 मतदान केंद्र बीजेपी परिसीमन के बाद जीत नहीं पाई।

अब बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की विधानसभा की करे तो यहां, बुधनी विधानसभा में 363 कुल मतदान केंद्र है जिसमे से 6 मतदान केंद्र ऐसे है जिन पर बीजेपी पिछले 7 चुनाव से जीत नही पाई है।

मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री और 7 बार सीहोर जिले के इछावर विधानसभा जीत दर्ज करने वाले मंत्री करण वर्मा का क्षेत्र पर बीजेपी के लिए चुनोती बना हुआ है, इछावर विधानसभा में करीब 275 मतदान केंद्र है इस विधानसभा में 35 ऐसे बूथ है जहां बीजेपी परिसीमन के बाद जीत नही पाई

इसी तरह मंत्री चेतन्य कश्यप के क्षेत्र के 22 बूथ नरोत्तम मिश्रा के गढ़ दतिया मे 23 बूथ पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की विधानसभा खुरई के 8 बूथ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव की विधानसभा के 6 बूथ परिसीमन के बाद जीत नही पाई है।

यही नही 4 ऐसी विधानसभा क्षेत्र ऐसे भी है जहां बीजेपी 100 से ज्यादा बूथ हारती हुई आ रही है। अमरवाड़ा विधानसभा के 123 बैहर विधानसभा के 104 बूथ पुष्पराजगढ़ विधानसभा 103 ओर भोपाल उत्तर विधानसभा 100 ऐसे बूथ है जहां भी परिसमान के बाद जीती ही नही है

हालांकि बीजेपी नेताओं को पूरा भरोसा है कि इस बात मोदी मैजिक प्रदेश की सभी 64 हजार से ज्यादा बूथों पर चलेगा। 370 नए वोट हर बूथ पर हासिल करने में कामयाबी होंगे यही नही प्रदेश की सभी 29 सीटों पर कमल खिलेगा उसके इतर कांग्रेस बीजेपी के तमाम दावों को हवा हवाई बता रही है।

प्रदेश में बीजेपी पूरी शिद्दत के साथ मिशन 29 को पूरा करने में जुटी हुई है ,पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण के मतदान में ज्यादा से ज्यादा वोटर्स को घर से मतदान केंद्र तक पहुचने के लिये बीजेपी ने अपने पन्ना प्रभारियों को तैनात कर दिया है हालांकि बीजेपी नेता इस बात को समझ रहे है कि प्रदेश के 7 हजार से ज्यादा बूथ पार्टी के विजय रथ के लिए स्पिट ब्रेकर का काम करेंगे। ऐसे में पार्टी के रणनीतिकार इन बूथों पर खास रणनीति बनाकर काम करते हुए दिखाई दे रहे है।

 

शहर चुने