रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी बीजेपी ने अपने जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। रविवार को कई रायपुर ग्रामीण, दुर्ग सहित कई जिला अध्यक्ष बदले गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाकी के नाम शाम तक घोषित किए जा सकते हैं। इसके बाद प्रदेश प्रमुख भी बदले जाएंगे। (Chhattisgarh News)
कांकेर के नए जिला अध्यक्ष महेश जैन हैं। इसी तरह रायगढ़ में अरुणधर दीवान, दुर्ग में पुरुषोत्तम देवांगन, सूरजपुर में मुरली सोनी, कोरबा में मनोज शर्मा और रायपुर ग्राणीण में श्याम नारंग को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। (Chhattisgarh News)
दुर्ग में जिला चुनाव अधिकारी गौरीशंकर अग्रवाल और पर्यवेक्षक भूपेंद्र सवन्नी ने पुरुषोत्तम देवांगन के नाम का ऐलान किया। बता दें कि देवांगन को बीजेपी का जमीनी कार्यकता माना जाता है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिले अच्छे जनसमर्थन में उनका भी अहम योगदान था। इसी तरह मुरली सोनी को सूरजपुर जिले का बीजेपी प्रमुख चुना गया है। जिला महामंत्री जैसे अहम पद पर रहे मुरली सोनी के नाम की घोषणा चुनाव प्रभारी चंपा देवी पावले ने की।
Journalist Mukesh Chandrakar murder case : डिप्टी सीएम विजय शर्मा घटना को बताया भयानक और दर्दनाक, बोले – ‘किसी भी कीमत पर नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी’
प्रदेश अध्यक्ष भी बदलेंगे
जिला अध्यक्षों का नामों का ऐलान 5 से 6 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर प्रक्रिया शुरू होगी। वर्तमान में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव हैं। इस पद के लिए वरिष्ठ नेताओं के नाम सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान इस बार किसी ओबीसी वर्ग के वरिष्ठ नेता को इस पद पर बिठा सकती है। ये नाम रेस में सबसे आगे – धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, विक्रम उसेंडी और नारायण चंदेल।
बता दें कि बूथ कमेटियों के बाद बीजेपी में मंडल अध्यक्षों का चुनाव भी हो चुका है। इसके बाद अब जिला अध्यक्ष बनाए जा रहे हैं। पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश कार्यालय में सभी जिलों से आए नामों की समीक्षा कर 3-3 नामों का पैनल तैयार किया था। इसे केन्द्रीय नेतृत्व के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था। वहां से लिफाफा आने के बाद अब जिलाध्यक्षों का ऐलान हो रहा है।